विविध भारत

माताएं दे रही हैं नवजातों को नई जिंदगी, स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने किया 6 हजार एमएल से ज्यादा दूध दान

कैंप में महिलाओं ने करीब 6 हजार मिली लीटर से ज्यादा दुग्ध दान किया।

Aug 06, 2018 / 08:31 am

Saif Ur Rehman

सूरत: माताएं दे रही हैं नवजातों को नई जिंदगी, स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने 6 हजार एमएल से ज्यादा दूध दान किया

सूरत। एक नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत की तरह होता। दुग्ध की महत्ता को समझते हुए गुजरात के सूरत की माताएं अपना दूध दान कर जरूरतमंद नवजातों की नई जिंदगी दे रही हैं। साथ ही दुग्धदान को लेकर समाज को जागरूक भी कर रही हैं। रविवार को सूरत में दुग्धदान शिविर लगाया गया। इस कैंप में स्तनपान करने वाली माताओं ने अपना दूध दान दिया। उनके इस दूध को जरूरतमंद बच्चों को दिया जाता है। शिविर में 130 से ज्यादा महिलाओं ने शिरकत कर अपना ‘अमृत’ दान किया।
 

https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मराठा आरक्षण पर फडणवीस बोले, नवंबर से पहले आरक्षण प्रक्रिया पूरी होगी
मां का दूध है संपूर्ण आहार
मां के दूध में नवजात के लिए आवश्यक तत्व मौजूद होते हैं। संपूर्ण आहार होता है। डॉक्टर्स नवजात को 6 महीने तक मां का दूध पिलाने की सलाह देते हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि मां का दूध 6 महीने तक के नवजात के लिए संपूर्ण आहार होता है। मदर मिल्क बैंक से जरूरतमंद बच्चों को दूध दिया जाता है। ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश मां के दूध से वंचित होते हैं, उनको यहां से दूध दिया जाता है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं

Home / Miscellenous India / माताएं दे रही हैं नवजातों को नई जिंदगी, स्तनपान कराने वाली महिलाओं ने किया 6 हजार एमएल से ज्यादा दूध दान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.