script

बिहार में कोरोना के 2 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस दस हजार से भी कम

Published: Oct 29, 2020 04:21:14 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Coronavirus in Bihar: बिहार में राज्य पिछले 24 घंटे के दौरान 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। इ इन मौतों के बाद यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1069 हो गयी।
 

coronavirus.jpg

mask

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण पहले के मुकाबले कम हो गया है। यहां पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 783 नए मरीज सामने आए है। इन मामलों के आने के बाद राज्य में महामारी के मामले बढकर 2,14,166 हो गये हैं।

नवम्बर के पहले सप्ताह में मिल जाएंगी जिलेवासियों को कोरोना जांच की सुविधा

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। इ इन मौतों के बाद यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1069 हो गयी।

बिहार में कोरोना के दो लाख से अधिक मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी बेहतर होने के कारण अब केवल 9,559मरीज की कोरोना संक्रमित बचे हैं। बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी 94.69 प्रतिशत है।

दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में रिकॉर्ड पांच हजार से ज्यादा नए मामले

बता दें बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में कोरोना से अबतक 1069 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में 2,14,166 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। शहरों की बात करें तो पटना में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक फैला। यहां 34557 लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

 

 

ट्रेंडिंग वीडियो