scriptvideo : खातों में जमा हुए 600 करोड़, 30 करोड़ बदले | 600 million accounts, 30 million instead | Patrika News

video : खातों में जमा हुए 600 करोड़, 30 करोड़ बदले

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2016 08:31:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा. 500, 1000 के नोट बदलवाने के लिए रविवार को भी बैंक शाम चार बजे तक ग्राहकों के लिए खुले रहे। बैंक शाखाओं के बाहर सुबह से ही नोट जमा कराने के लिए कतारें लगी रही। चार बजे बाद भी नोट जमा कराने के लिए लोगों की कतारें लगी रही।

कोटा. 500, 1000 के नोट बदलवाने के लिए रविवार को भी बैंक शाम चार बजे तक ग्राहकों के लिए खुले रहे। बैंक शाखाओं के बाहर सुबह से ही नोट जमा कराने के लिए कतारें लगी रही। चार बजे बाद भी नोट जमा कराने के लिए लोगों की कतारें लगी रही।
बैंकर्स के मुताबिक कोटा शहर के 35 बैंकों की 90 शाखाओं पर रविवार को करीब 600 करोड़ रुपए ग्राहकों ने खातों में जमा कराए, वहीं 30 करोड़ रुपए बदले गए। 

बैंक शाखाओं पर लगे एटीएम में कैश समाप्त होने पर बैंक प्रबंधन द्वारा तत्काल राशि जमा की गई। एसबीबीजे बैंक सूत्रों ने बताया कि कोटा शहर में संचालित उनकी बैंक शाखाओं में रविवार को 70 करोड़ रुपए ग्राहकों ने खातों में जमा कराए, वहीं 3 करोड़ रुपए बदलवाए।
चैक, एटीएम कार्ड से करें खरीददारी

एसबीबीजे के अंचल उपमहाप्रबंधक जगपाल ङ्क्षसह ने बताया कि जिसको भी कारोबार करना है, वह चेक, एटीएम कार्ड से खरीदारी करे। 

बड़ी दुकानों, शोरूमों में आजकल स्विप मशीनें लगी हुई हंै। ग्राहक सामान खरीदने के बाद अपने एटीएम, डेबिड कार्ड को मशीन में स्विप कर दुकानदार के खाते में ऑनलाइन पेमेंट करें। 
अगर किसी को शादी के लिए राशि खर्च करनी है तो वह पूरी राशि पहले अपने खाते में जमा करवा ले। बाद में दुकानदारों को चैक से भुगतान करे। 

छिटपुट खर्च के लिए बैंक एक बार में दस हजार रुपए दे रहा है। साथ में चार हजार के नोट बदल रहा है। अगर किसी को शादी समारोह में रुपए का लिफाफा भी देना है तो वह नोट की जगह चेक दे सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो