विविध भारत

‘चौकीदार चोर’ कहना राहुल गांधी को पड़ा भारी, मुंबई के नाराज चौकीदार संघ दर्ज करा सकते हैं FIR

* ‘चौकीदार चोर है’ पर बुरे फंसे राहुल गांधी* मुंबई के नाराज चौकीदार संघ दर्ज करा सकते हैं FIR* बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्सपुलिस थाने में यूनियन ने दर्ज कराई शिकायत

Mar 12, 2019 / 05:32 pm

Shivani Singh

पीएम को ‘चौकीदार चोर’ कहना राहुल गांधी को पड़ा भारी, मुंबई के नाराज चौकीदार संघ दर्ज करा सकते हैं FIR

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्क्षय राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर ज्यादातर हमला करते हुए ‘चौकीदार चोर’ हैं का नारा लगाते हैं। इस शब्द का इस्तेमाल कर वह अक्सर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते दिखते हैं। लेकिन अब यह दो शब्द राहुल गांधी के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। पीएम मोदी को राहुल की ओर से बोला हुआ यह शब्द सुरक्षा गार्ड संघ को नागवार गुजरा है। उन्होंने मुंबई पुलिस से कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है।

यह भी पढ़ें

NEWS OF THE HOUR: मसूद अजहर पर रार से लेकर आप की भाजपा से तकरार तक घंटे की 5 बड़ी खबरें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। बता दें कि पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन ने यहां बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्सपुलिस थाने में बीते सोमवार को एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में यूनियन ने दावा किया कि राहुल गांधी की इस टिप्पणी से सुरक्षा गार्डों का अपमान हुआ है।

यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गाड़ियों से हो रहा है ज्‍यादा प्रदूषण, लेकिन सभी पटाखों के पीछे पड़े

पुलिस के मुताबिक, यूनियन ने दावा करते हुए कहा कि इस महीने एमएमआरडीए मैदान में कांग्रेस की एक रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में अपने संबोधन के दौैरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए अपने भाषण में ‘चौकीदार चोर है’ का इस्तेमाल किया था। वहीं, यूनियन के अध्यक्ष संदीप घुगे ने कहा कि इस मामले में पुलिस को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करनी चाहिए, जिससे सुरक्षा गार्डों को अपमानित करने वाले इस तरह के नारों पर रोक लगे।

Home / Miscellenous India / ‘चौकीदार चोर’ कहना राहुल गांधी को पड़ा भारी, मुंबई के नाराज चौकीदार संघ दर्ज करा सकते हैं FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.