विविध भारत

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ज्यादा मुंबई यूनिवर्सिटी ने दिए अरबपति

लिस्ट में 9 नंबर पर रही मुंबई यूनिवर्सिटी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और एमआईटी को भी पछाड़ दिया

May 07, 2015 / 03:32 pm

दिव्या सिंघल

mumbai university

मुंबई। अक्सर लोग अपने बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए देश के बाहर भेजते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की मुंबई यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी समेत अमरीका और ब्रिटेन की कई यूनिवर्सिटीज से बेहतर है। ऎसा हाल ही जारी एक लिस्ट से खुलासा हुआ है।

Wealth-X ने यूबीएस के एसोसिएशन में बिलेनियर्स सेन्सस 2014 रिलीज की, जिसमें ये गणना की गई है कि दुनिया की यूनिवर्सिटीज में किसने कितने अरबपति दिए। इस लिस्ट में भारत की मुंबई यूनिवर्सिटी ने टॉप 10 में जगह बनाई। लिस्ट में 9 नंबर पर रही मुंबई यूनिवर्सिटी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और एमआईटी को भी पछाड़ दिया। मुंबई यूनिवर्सिटी ने 12 अरबपति दिए।

इस लिस्ट को यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया ने 25 अरबपति के साथ टॉप किया, वहीं दूसरे नंबर पर 22 अरबपतियों के साथ हॉवर्ड यूनिवर्सिटी रही। वहीं चौंकाने वाली बात ये थी कि इस लिस्ट में केवल एक यूके बेस्ट स्कूल थी और ये ऑक्सफोर्ड नहीं लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स थी। इस 20 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में केवल 4 बाहर की थी और बाकी सब अमरीकन यूनिवर्सिटीज थी।

Home / Miscellenous India / न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ज्यादा मुंबई यूनिवर्सिटी ने दिए अरबपति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.