scriptमोदी और शरीफ की मुलाकात से जुड़ी दस प्रमुख बातें | Narendra Modi-Nawaz Sharif talk: Top 10 highlights | Patrika News

मोदी और शरीफ की मुलाकात से जुड़ी दस प्रमुख बातें

Published: Jul 10, 2015 03:35:00 pm

दोनों प्रधानमंत्रियों की इस मुलाकात को दि्वपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

modi-sharif

modi-sharif

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की रूस के उफा में मुलाकात हुई। मुलाकात का समय 45 मिनट था जिसे बढ़ाकर 60 मिनट कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद आगे बढ़कर नवाज शरीफ से हाथ मिलाया। दोनों नेताओं के आतंकवाद सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। दोनों प्रधानमंत्रियों की इस मुलाकात को दि्वपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

1.2016 में पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में भाग लेंगे मोदी
2.दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा करने पर सहमति बनी
3.नरेन्द्र मोदी और नवाज शरीफ ने हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा की
4.आतंकवाद की समस्या को खत्म करने के लिए सहयोग पर सहमति बनी
5.मुंबई हमलों के ट्रायल में तेजी लाने के लिए सभी रास्ते तलाशने पर सहमति
6.मुंबई हमलों के गुनहगारों के आवाज के नमूने देने पर पाकिस्तान सहमत
7.नई दिल्ली में दोनों देशों के एनएसए की बैठक होगी,आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
8.बीएसएफ के डीजीपी और पाक रेंजर्स के डीजीपी की मुलाकात होगी
9.अगले 15 दिन में दोनों देशों के मछुआरों को छोड़ने पर सहमति
10.धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैकेनिज्म पर चर्चा के लिए सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो