विविध भारत

नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

नरोदा पाटिया मामले में शीर्ष अदालत ने जारी किया नोटिस
गुजरात सरकार से इस मामले में मांगा जवाब
6 दिन पहले बाबू बजरंगी को स्‍वास्‍थ्‍य के आधार पर दी थी जमानत

Mar 13, 2019 / 02:36 pm

Dhirendra

नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात को सरकार जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

नई दिल्‍ली। गुजरात के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक अभियुक्त प्रकाश राठौड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्‍य दोषी द्वारा भी स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से जमानत देने की मांग करने के बाद गुजरात सरकार को इस मामले में एक विस्तृत हलफनामा दायर करने को कहा है।
भाजपा ने EC से की पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग, चुनाव ड्यू…

प्रकाश राठौड़ मामले में नहीं आया फैसला
गुजरात के नरोदा पाटिया दंगा मामले में शामिल दोषियों में से एक प्रकाश राठौड़ की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें कि साल 2002 के बहुचर्चित नरोदा पाटिया दंगा मामले में दोषी बजरंग दल के बाबू बजरंगी को छह दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत दी थी। बाबू बजरंगी ने स्वास्थ्य आधार पर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इससे पहले बाबू बजरंगी को 21 साल की सजा सुनाई गई थी। इससे पहले इसी साल जनवरी में नरोदा पाटिया दंगे के मामले में सजा काट रहे चार दोषियों उमेश भाई भारवाड, राजकुमार, हर्षद और प्रकाश भाई राठौड़ को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया था।

Home / Miscellenous India / नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.