scriptवर्चुअल मोड से किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 का वितरण | National Service Scheme Award 2018-19 distributed on visual mode | Patrika News

वर्चुअल मोड से किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 का वितरण

locationभोपालPublished: Sep 25, 2020 08:55:48 pm

रासेयो स्वयंसेवक पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, चांदी का मेडल और रु.1,00,000/- की राशि प्रदान…

National Service Scheme Award 2018-19 distributed on visual mode

National Service Scheme Award 2018-19 distributed on visual mode

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर 24 सितम्बर, गुरुवार को भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार का वितरण महामहिम राष्ट्रपति जी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) विन्ध्याचल भवन, भोपाल, से वर्चुअल मोड ( virtual mode) के माध्यम से कार्यक्रम समन्वयकों, कार्यक्रम अधिकारियों और रासेयो स्वयंसेवकों को प्रदान किए ।

इसके तहत मध्य प्रदेश से मानसी तीरथानी संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल, मेहरानी जाफरी विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और छत्तीसगढ राज्य से 2 रासेयो स्वयंसेवकों सत्येन्द्र साहू, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर और राकेश कुमार SGI, भिलाई छत्तीसगढ़ पुरस्कार विजेताओं को वर्चुअल मोड ( virtual mode) से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृृत किया । रासेयो स्वयंसेवक पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, चांदी का मेडल और रु.1,00,000/- की राशि प्रदान की जाती है ।

National Service Scheme Award 2018-19 distributed on visual mode

पुरस्कार वितरण समारोह में मध्य प्रदेश राज्य से पुरस्कार विजेता मानसी तीरथानी, मेहरानी जाफरी एवं छत्तीसगढ से सत्येन्द्र साहू, राकेश कुमार, एएस कबीर, क्षेत्रीय निदेशक, राज्य एनएसएस अधिकारी आरके विजय, कार्यक्रम समन्वयक अनन्त कुमार सक्सेना, डीके उपाध्याय युवा सहायक, राहुल सिंह परिहार रासेयो बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, भूपेश कुमार, अक्षिता शर्मा, और कुलदीप लोहवंशी रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

इस पुरस्कार वितरण समारोह की दूरदर्शन केन्द्र भोपाल से भी रिकार्डिंग की गई। दूरदर्शन केन्द्र, भोपाल द्वारा एएस कबीर क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस ने भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के प्रतिष्ठित रासेयो अवार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अनन्त कुमार सक्सेना कार्यक्रम समन्वयक, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा प्रदेश में रासेयो इकाईयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम और गतिविधियों की जानकारी दी। रासेयो पुरस्कार विजेताओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयं के द्वारा किए गए कार्याें के बारे में विस्तार से बताया ।

पुरस्कार विजेताओं को अनुपम राजन, प्रमुख सचिव, मप्र शासन उच्च शिक्षा, विभाग, वल्लभ भवन, भोपाल में सौजन्य भेंट की। जहां पुरस्कार विजेताओं ने रासेयो और स्वयं के द्वारा किए गए कार्याें को प्रमुख सचिव के साथ साझा किए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि निःस्वार्थ समाज सेवा आपके द्वारा की जा रही है, जो सराहनीय है और आपको मिले पुरस्कार से अन्य युवा भी प्रेरित होंगे । एएस कबीर क्षेत्रीय निदेशक ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को रासेयो पुरस्कार के संबंध में जानकारी दी। अनन्त कुमार सक्सैना ने अंत में आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम को समापन हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो