script

बेटे के कृष्णा बनने पर आनन्द से भर उठे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2017 11:38:01 am

Submitted by:

Chandra Prakash

नवाजुद्दीन मे अपने बेटे की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे वो कृष्ण की तरह कपड़े पहने हुए है और बांसुरी बजा रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मांझी नवाजुद्दीन सिद्दीकी एकबार फिर चर्चा में हैं। इसबार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका एक ट्वीट है। नवाजुद्दीन मे अपने बेटे की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे वो कृष्ण की तरह कपड़े पहने हुए है और बांसुरी बजा रहा है। नवाजुद्दीन ने इसके साथ लिखा है कि मैं अपने बच्चे के स्कूल वालों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने उसे नटखट नंदलाला का किरादार निभाने का मौका दिया।
https://twitter.com/Nawazuddin_S/status/896633497191817216
बेशक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस पोस्ट के जरिए अपनी खुशी अपने फैन से साझा करनी चाही लेकिन सोशल मीडिया के ट्रोलर्स उन्हें ट्रेल करने लगे, तो कुछ नवाज के इस पोस्ट पर उनकी तारीफ करने लगे।
1
चेस खेलने से लेकर पत्नी के साथ फोटो पोस्ट करने पर इस्लाम का हवाला देने वालों ने नवाज की इस पोस्ट को भी गलत बताते हुए कहा कि, ये इस्लाम के खिलाफ है, लेकिन तुम्हें क्या? तुम तो शिया हो और शिया तो मुस्लिम में आते ही नहीं ।
https://twitter.com/8Swadeshi/status/896752764017094658
एक यूजर्स ने पुरानी घटनाओं को जोड़ते हुए लिखा कि आपको सेफ तो लह रहा होगा न हिंदुस्तान में…कहीं ऐसा न हो कुछ वक्त बाद आप भी अपनी जात पर आ जाओ

https://twitter.com/anpadh00/status/896634928074432512
तो तो इसके बाद यूजर्स ने नवाज को ट्रोलर्स और फतवे को लेकर आगाह करते हुए कहा कि अब तो 2-3 हजार फतवे आ ही रहा होगा।
https://twitter.com/follow_Gagan/status/896639590731104256
एक यूजर्स ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक डॉयलाग में लिखा कि, फतवे का, धमकी का, सेक्युलरी चुतियापे का, सबका बदला लेगा रे तेरा ये लौंडा। शाबाश तो एक ने लिखा कि एक बार और इस्लाम पर खरता मंडराने लगा।
Nawazuddin Siddiqui
पत्रिका से बोले नवाजुद्दीन
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 25 अगस्त को बाबूमोशाय बंदूकबाज रिलीज होने वाली है। जिसमें कई बोल्ड सीन और डॉयलॉग हैं। फिल्म में एक भोजपुरी गाना भी है, जो अभी से दर्शकों के जबान पर चढ़ने लगा है। फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 48 कट लगाए हैं। प्रमोशन के दौरान राजस्थान पत्रिका के ऑफिस पहुंचे नवाज ने कहा था कि, बोर्ड ने हमारी फिल्म में 48 कट दिए हैं। यदि ये कट मान लिए जाएं तो यह एक शॉर्ट फिल्म में बदल जाएगी। हमारी असली मेहनत तो दर्शकों के बीच पहमचने से पहले बोर्ड की कैंची ही खत्म कर देगी।

ट्रेंडिंग वीडियो