scriptनाजी सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कलाकारों के पीछे पड़ गई: तेजस्वी | Nazi government lags behind social workers: Tejashwi | Patrika News

नाजी सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कलाकारों के पीछे पड़ गई: तेजस्वी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 03, 2021 08:56:25 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

फिल्‍म निर्देशक अनुराग कश्‍यप और एक्‍टर तापसी पन्‍नू के ठिकानों पर आयर विभाग की छापेमारी।
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई एक कर चोरी मामले को लेकर की गई है।

Tejasvi Yadav

तेजस्‍वी यादव

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिल्‍म निर्देशक अनुराग कश्‍यप और एक्‍टर तापसी पन्‍नू के ठिकानों पर आयर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
दिल्‍ली नगरनिगम उपचुनाव: AAP ने चार सीटों पर मारी बाजी, केजरीवाल बोले-जनता ने भरोसा जताया

गौरतलब है कि निदेशक अनुराग कश्‍यय और अभिनेत्री तापसी पन्‍नू अकसर पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर होते रहे हैं। तेजस्‍वी ने अपने ट्वीट में लिखा,’उन्‍होंने पहले IT, CBI और ED को मुखर और ईमानदार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के चरित्र हनन के लिए तैयार किया। अब नाजी सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और कलाकारों के पीछे पड़ गई है। निंदनीय कार्रवाई।’
फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई एक कर चोरी मामले को लेकर की गई है। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार, 30 से अधिक जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की गई। इनकम टैक्स के सेक्शन 132 के तहत ये छापेमारी हुई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zog1n
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो