script

PatrikaNews@9AM: एग्जिट पोल्स के बाद मीटिंगों में जुटा NDA, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2019 09:16:37 am

Submitted by:

mangal yadav

1- एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर प्रियंका गांधी का बयान
2- एग्जिट पोल्स के बाद मीटिंगों में जुटा NDA
3- शीला दीक्षित की हार-जीत पर टिकी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान
4- आज से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ अमूल का दूध
5- पूर्व सैनिकों की हेल्थ स्कीम में करीब 500 करोड़ रुपये के घोटाले का साया
6- निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके
7- सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक में लेंगी हिस्सा
8- ईरान के साथ तनाव के बीच डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
9- पूर्व फार्मूला-1 चैंपियन Nickey Lauda का निधन
10- पाकिस्तान ने भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

news of the Hour

PatrikaNews@9AM: एग्जिट पोल्स के बाद मीटिंगों में जुटा NDA, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर प्रियंका गांधी का बयान

एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें कार्यकर्ता, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें- प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा
विपक्षी दलों द्वारा एग्जिट पोल को खारिज करने के बाद अब प्रियंका ने दी प्रतिक्रिया

2- एग्जिट पोल्स के बाद मीटिंगों में जुटा NDA

विपक्ष की ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति
23 मई को नतीजे आने से पहले विपक्षी दल कोई भी दावा करने से बच रहे हैं

इस बीच गैर-एनडीए और गैर-यूपीए दलों ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है

3- शीला दीक्षित की हार-जीत पर टिकी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान
सूत्रों का कहना है कि जो लोग लोकसभा चुनाव के दौरान ‘आप’ के साथ गठबंधन की बातें कर रहे थे

कांग्रेस के कुछ नेता विधानसभा चुनाव में भी इसके पक्ष में नहीं दिख रहे हैं
‘पार्टी का परफॉर्मेंस बेहतर हो रहा है और अब बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की स्थिति आ चुकी है’

4- आज से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ अमूल का दूध

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने यह फैसला लिया है
संघ ने यह निर्णय कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते किया है

इससे पहले, मार्च 2017 में दूध के दाम बढ़ाए गए थे

5- पूर्व सैनिकों की हेल्थ स्कीम में करीब 500 करोड़ रुपये के घोटाले का साया
हॉस्पिटल भेज रहे हैं फर्जी बिल, बचाव में कई ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता भी शामिल

कुल बिल में से 16-20 पर्सेंट बिल फर्जी, इसमें हो सकता है करोड़ो का घोटाला

कई निजी अस्पतालों को करप्ट प्रैक्टिस की वजह से ECHS पैनल से बाहर करने की सिफारिश
6- निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके

निकोबार द्वीप समूह में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया

रात के दो बजे 2:04 बजे आया भूकंप

निकोबार द्वीप समूह में आते रहते हैं भूकंप के झटके
7- सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक में लेंगी हिस्सा

किर्गिज गणराज्य में इस बैठक में आतंकवाद सहित विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा की संभावना

दूसरा मौका है जब भारत सीएफएम बैठक में एससीओ के पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है
साल 2017 में भारत के साथ साथ पाकिस्तान को भी एससीओ की सदस्यता प्रदान की गई थी

8- ईरान के साथ तनाव के बीच डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका ने ईरान से बातचीत की पेशकश नहीं की- डोनल्ड ट्रंप
अगर ईरान वार्ता चाहता है तो पहला कदम उसे उठाना होगा- ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट किया फेक न्यूज ने बिना किसी सूचना के एक झूठा बयान प्रसारित किया

9- पूर्व फार्मूला-1 चैंपियन Nickey Lauda का निधन
F-1 चैंपियन Nickey Lauda के परिवार ने दी जानकारी

Nickey Lauda अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे

फार्मूला-1 रेसर Nickey Lauda ट्रिपल वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं

10- पाकिस्तान ने भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया
मुइनुल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में नए उच्चायुक्तों/राजदूतों की नियुक्ति

मुइनुल हक फिलहाल फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत हैं

ट्रेंडिंग वीडियो