scriptएनडीआरएफ को मिलेंगे आधुनिक उपकरणः रिजिजू | NDRF to get modern tools: Kiren Rijiju | Patrika News

एनडीआरएफ को मिलेंगे आधुनिक उपकरणः रिजिजू

Published: Aug 22, 2015 06:12:00 pm

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, उनका मंत्रालय एनडीआरएफ को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएगा

Kiren Rijiju

Kiren Rijiju

शिलॉन्ग। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उनका मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(एनडीआरएफ) को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएगा ताकि वह किसी भी आपदा का सामना कर सकें।

रिजिजू पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और अर्धसैन्य बलों को असम के ऊपरी क्षेत्र और पस्सीघाट में राहत एवं बचाव के लिए तैनात किया गया है, जहां कई गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए है। रिजिजू ने कहा कि उनका मंत्रालय एनडीआरएफ कर्मियों को आधुनिक उपकरणों और यंत्रों से लैस करने का काम कर रहा है ताकि वे किसी भी विपरीत स्थिति का सामना करने में सक्षम हों।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम एनडीआरएफ कर्मियों को आधुनिक उपकरणों और यंत्रों से लैस करने की तैयारी कर रहे है। कुछ घटनाएं ऐसी है जहां हमारे पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे। हमें और उपकरणों की जरुरत है।Ó उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में एनडीआरएफ का एक अन्य केन्द्र स्थापित करने के साथ पूर्वोत्तर में एनडीआरएफ कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो