scriptनैनीताल के “जुकरबर्ग के मंदिर” में लगी भक्तों की भीड़ | Neem Karoli Baba becomes Zuckerberg temple, devotees approaching for good luck | Patrika News

नैनीताल के “जुकरबर्ग के मंदिर” में लगी भक्तों की भीड़

Published: Oct 11, 2015 03:41:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

मंदिर का प्रबंधन देखने वाले विनोद
जोशी ने बताया कि कई भक्त तो “जुकरबर्ग मंदिर” के नाम से खोजते हुए यहां आते हैं

Mark zukarburg

Mark zukarburg

नैनीताल। प्रधानमंत्री के हाल ही में अमरीका दौरे के दौरान फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यह खुलासा किया कि ऎपल कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स की सलाह पर अपनी कंपनी के बेहद बुरे दौर में उन्होंने भारत यात्रा की थी।

जकरबर्ग ने बताया कि भारत के एक मंदिर में जाकर उन्हें उनकी मुश्किलों से छुटकारा मिला और वे सफल हो गए। नैनीताल में स्थित कैंची में बाबा नीब करोली मंदिर में भीड़ उमड़ने लगी है। लोग यहां आकर नीम करोली बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनके साथ भी अच्छा ही होगा।




तिगुनी हो गई भक्तों की आवक
मंदिर का प्रबंधन देखने वाले विनोद जोशी ने बताया कि जकरबर्ग के खुलासे के बाद से ही मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भक्तों की संख्या पहले से अब तिगुनी हो गई है। कई भक्त तो “जुकरबर्ग मंदिर” के नाम से खोजते हुए यहां आते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो