विविध भारत

जल्द ड्रोन की मदद से होगी सामानों की डिलिवरी, केंद्र सरकार ने मसौदा किया तैयार

सरकार की ओर से नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने जारी किया।

Nov 01, 2017 / 08:22 pm

ashutosh tiwari

नई दिल्ली। ड्रोन की मदद से समान की डिलिवरी या फिर अन्य कामों के लिए ड्रोन की मदद लेना जल्द आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार ने ड्रोन उड़ाने को लेकर पूरा मसौदा तैयार कर लिया है। ये मसौदा सरकार की ओर से नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने जारी किया। सरकार की सहमति के बाद 31 दिसंबर तक नए कानून को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ड्रोन को तीन कैटगरी में बांटा गया है।
नैनो ड्रोन
250 ग्राम या उससे कम वजन वाले ड्रोन को नैनो ड्रोन की श्रेणी में रखा जाएगा। इसको उड़ाने के लिए न तो किसी की इजाजत लेनी होगी और न ही कोई औपचारिकता पूरी करनी होगी। ये बगैर नियंत्रण वाले इलाके या इनडोर में 50 फीट तक उड़ाए जा सकते हैं।
माइक्रो ड्रोन
250 ग्राम से ज्यादा और 2 किलोग्राम से कम वजन वाले ड्रोनों को माइक्रो ड्रोन की कैटेगरी में रखा गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और ड्रोन के लिए विशिष्ट पहचान यानि की रजिस्ट्रेशन नंबर लेना पड़ेगा। इस ड्रोन को उड़ाने के पहले स्थानीय पुलिस को सूचना देनी होगी। वहीं ये ड्रोन 200 फीट की ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है। इसके साथ ही 2 किलो से कम वजन वाले ड्रोन को शैक्षणिक उद्देशों से भी 200 फीट की ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है।
मिनी ड्रोन
2 किलोग्राम से लेकर 150 किलोग्राम तक के ड्रोन को इस कैटेगरी में रखा गया है। इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। साथ ही हर उड़ान के पहले सूचना देनी होगी।

इन इलाकों में रहेगा प्रतिबंध
– हवाई अड्डे के 5 किलोमीटर के डायरे में ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता।
– अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के 50 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं
– दिल्ली के वीआईपी इलाके जैसे विजय चौक, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन आदि के 5 किलोमीटर दायरे तक ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। इसके साथ गृह मंत्रालय की ओर अधिसूचित क्षेत्र के आधे किलोमीटर के दायरे में भी ड्रोन की इजाजत नहीं होगी।
– वन जीव संरक्षण वाले इलाकों में बिना इजाजत के ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता।
ड्रोन का होगा व्यवसायिक इस्तेमाल
विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के मुताबिक इस मसौदे में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। अगर कोई ड्रोन नियमों को उल्लंघन करेगा तो उसको नष्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही ड्रोन के व्यवसायिक इस्तेमाल को भी इजाजत दी जाएगी। इजाजत मिलने के बाद देश में सामानों की डिलिवरी ड्रोन की मदद से की जा सकेगी।

Home / Miscellenous India / जल्द ड्रोन की मदद से होगी सामानों की डिलिवरी, केंद्र सरकार ने मसौदा किया तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.