विविध भारत

NEWS OF THE HOUR: एयर शो के दौरान प्लेन टकराने से लेकर पीएम मोदी के वाराणसी दौरे समेत घंटे की 5 बड़ी खबरें

NEWS OF THE HOUR

नई दिल्लीFeb 19, 2019 / 12:59 pm

Shivani Singh

NEWS OF THE HOUR: वाराणसी के दौरे पर पीएम मोदी, एयरशो के दौरान बड़ा हादसा, पार्टी कमजोर करने वाले नेताओं पर प्रियंका सख्त, केजरीवाल और लांबा में तनातनी, दिल्ली के नरेला में भीषण आग,

वाराणसी के दौरे पर पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन में चेंज हुए ट्रेन इंजन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने संत रविदास की जन्मस्थली जाकर उन्हें नमन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी। 2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था। आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ों लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है.
कर्नाटक में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा

कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार से शुरू हो रहे एयर शो के पहले ही मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। येलहांका एयरपोर्ट पर एयरशो के दौरान दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए। एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। ये दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन जब ये आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए। दो साल में होने वाले एयर शो ‘एयरो इंडिया 2019’ का आयोजन 20 से 24 फरवरी 2019 में बेंगलुरू में होगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना के येलहंका सैन्यअड्डे पर किया जाएगा। इस एयरो शो में वैश्विक और भारतीय एयरोस्पेस की प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों को पेश किया जाएगा।
पार्टी कमजोर करने वाले नेताओं को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्‍त करने के बाद से प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में पार्टी के जीत को लेकर काफी गंभीर हो गई हैं। खासकर मिशन यूपी को वह अपने लिए सबसे बड़ा चुनौती मानकर चल रही हैं। यही कारण है कि लखनऊ से चुनावी तैयारियों का आगाज करने वाली प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के सियासी माहौल का बारीकी से जायजा ले रही हैं। इसका असर भी दिखाई देने लगा है। उन्‍होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ शब्‍दों में कह दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। या तो पार्टी के नेता पूरी प्रतिबद्धता के साथ पार्टी हित में काम करें या कार्रवाई को झेलने के लिए तैयार रहें।
दिल्ली के नरेला में भीषण आग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की खबरे सामने आ रही हैं। अभी करोल बाग स्थित एक पांच मंजिला होटल में लगी भीषण आग का मामला शांत नहीं हुआ था कि मंगलवार को नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आग की यह पांचवीं बड़ी घटना है। हाल ही में दिल्ली के करोल बाग स्थित एक होटल अर्पित पैलेस में आग लगने की जानकारी सामने आई थी। इस हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अलका लांबा के बीच फिर तनातनी

आम आदमी पार्टी दिल्‍ली इकाई में पार्टी नेतृत्‍व अरविंद केजरीवाल और चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा के बीच तनातनी कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। नया मामला चांदनी चौक विधानसभा के जामा मस्जिद क्षेत्र में सीएम केजरीवाल की जनसभा से जुड़ा है। इस क्षेत्र से आप की नेता अलका लांबा विधायक हैं। लेकिन उन्‍हें बुधवार को सीएम की एक जनसभा की सूचना तक नहीं है। पार्टी नेतृत्‍व के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए उन्‍होंने पूछा है कि मुझे कमजोर करने से आपको क्‍या मिलेगा? नाराज आप विधायक अलका लांबा का कहना है कि उनको केजरीवाल की इस जनसभा की कोई जानकारी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि 20 फरवरी को चांदनी चौक विधानसभा के जामा मस्जिद क्षेत्र में मुख्यमंत्री जनसभा करने आ रहे हैं, जिसकी पार्टी के स्‍थानीय विधायक को ही जानकारी नहीं दी गई है

Home / Miscellenous India / NEWS OF THE HOUR: एयर शो के दौरान प्लेन टकराने से लेकर पीएम मोदी के वाराणसी दौरे समेत घंटे की 5 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.