scriptNEWS Of THE HOUR- राहुल का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे से लेकर अनुप्रिया-प्रियंका की मुलाकात की 5 बड़ी खबरें | NEWS OF THE HOUR-5 Big news of Anupriya-Priyanka meeting with the promise of Rahul's special status to Andhra Pradesh | Patrika News

NEWS Of THE HOUR- राहुल का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे से लेकर अनुप्रिया-प्रियंका की मुलाकात की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2019 07:51:59 pm

Submitted by:

Anil Kumar

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का किया वादा
अनुप्रिया की प्रियंका से मुलाकात पर भाजपा में बैचेनी
IPL में इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी
पुलवामा हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
पीएम मोदी दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित

NEWS Of THE HOUR- राहुल का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे से लेकर अनुप्रिया-प्रियंका की मुलाकात की 5 बड़ी खबरें

NEWS Of THE HOUR- राहुल का आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे से लेकर अनुप्रिया-प्रियंका की मुलाकात की 5 बड़ी खबरें

1- कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का किया वादा

आम चुनाव करीब है और सियासी दल जनता को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की जनता से एक बड़ा वादा किया है। तिरुपति में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि मैं आंध्र प्रदेश और देश के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं, जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, दुनिया की कोई ताकत आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से कांग्रेस पार्टी को रोक नहीं सकेगी। उन्होंने पीएम मोदी की भी जमकर आलोचना की। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई सामान्य व्यक्ति नहीं होता है, बल्कि वह करोड़ों लोगों की आवाज होता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भारत के प्रधानमंत्री ने नहीं बल्कि एक भारतीय ने किया था। पांच वर्ष पहले पीएम मोदी यहां आए थे और तब एक भाषण में कहा था कि दस वर्षों के लिए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ।

2- अनुप्रिया की प्रियंका से मुलाकात पर भाजपा में बैचेनी

उत्तर प्रेदश में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर सियासत गर्मा रही है। सियासी दलों में पाला बदलने और गठबंधन से लेकर महागठबंधन में शामिल होने के नए विकल्पों पर नई-नई रणनीति बनाने की होड़ मची है। इसी कड़ी में अब एनडीए के सहयोगी दल ‘अपना दल’ ने भी अपना रुख बदलने के संकेत दे दिए हैं। पहले उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लंबे समय से भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं और अब अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। अपना दल के प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस महासचि से मुलाकात के बाद भाजपा की बैचेनी बढ़ गई है। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भेंट करने के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा को अल्टीमेटम दिया था, हमारे बात करने का समय अब समाप्त हो गया है। अब तो अपना दल कोई भी फैसला लेने को स्वतंत्र है। बता दें कि अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल ने भाजपा को जो अल्टीमेटम दिया था, उसकी मियाद खत्म हो चुकी है।

3- IPL में इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद माहौल गमगीन है। इस बीच बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव (COA) ने एक बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को हुई सीओए की मीटिंग में ये तय किया गया कि IPL 2019 की ओपनिंग सेरेमनी नहीं की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि हर साल होने वाली ओपनिंग सेरेमनी इस साल नहीं की जाएगी, और उस सेरेमनी का पैसा शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा। आपको बता दें कि हर साल आईपीएल का आगाज एक रंगारंग कार्यक्रम से होता है, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार परफॉर्म करते हैं।

4- पुलवामा हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

पुलवामा आतंकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद होने से हमें संतोष नहीं है, अभी यह सिर्फ शुरुआत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस पीएम ने हमारे शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि तक अर्पित न की हो, वह आतंकवाद पर भारत के साथ क्या बातचीत करेगा, अब बातचीत का वक्त निकल चुका है।

5- पीएम मोदी दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित

दक्षिण कोरिया दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी को सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय व्यक्ति हैं। पुरस्कार लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक होने की जरूरत है। इससे पहले पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से भी मुलाकात की।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो