script

NEWS OF THE HOUR:पुलवामा का बदला से लेकर #How is the jaish तक की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2019 12:06:17 pm

1-PoK में बड़ा एक्शन, जैश के टेरर कैंप तबाह
2-एयर स्ट्राइक पर PM नरेंद्र मोदी के घर हुई CCS की बड़ी बैठक
3-आतंकियों पर वायुसेना की कार्रवाई की राहुल गांधी ने तारीफ
4-पुलवामा के बदले पर पीएम की तारीफ कर रहा बॉलीवुड
5-भारतीय वायुसेना की आतंकियों पर कार्रवाई से देश में खुशी की लहर
 
 

news hour

NEWS OF THE HOUR:पुलवामा का बदला से लेकर #How is the jaish तक की 5 बड़ी खबरें

1-PoK में बड़ा एक्शन, जैश के टेरर कैंप तबाह

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है। भारतीय वायुसेना के मिराज विमान पाकिस्तान की सीमा में घुसे और आतंकियों के कई लॉन्च पैड को नष्ट कर दिये। वहीं पाकिस्तान ने भी भारतीय वायुसेना के विमानों के पीओके में घुसने का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज हमारी सीमा में घुस आए थे जिनको हमले बाहर कर दिया। वहीं विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वायुसेना की आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि की है।
2-एयर स्ट्राइक पर PM नरेंद्र मोदी के घर हुई CCS की बड़ी बैठक

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की PoK में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है। वायुसेना की कार्रवाई के बाद PM नरेंद्र मोदी के घर CCS की बड़ी बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ , वित्त मंत्री अरुण और रक्षा मंत्री और NSA अजित के मौजूद रहे। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद जवाबी कार्रवाई की कोशिश कर सकता है।
3-आतंकियों पर वायुसेना की कार्रवाई की राहुल गांधी ने तारीफ

POK में आतंकियों पर वायुसेना की बड़ी कार्रवाई की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तारीफ की है। राहुल ट्वीट कर वायु सेना के जवानों को सलाम किया। वहीं जम्मू कश्मीर से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर देशवासियों को बधाई दी है।
4-पुलवामा के बदले पर पीएम की तारीफ कर रहा बॉलीवुड

भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद से देशभर के लोगों ने सरकार के कड़े कदम की सराहना की है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मोदी सरकार की तारीफ कर रहे है। एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा-भारत माता की जय। वहीं बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को. जय हो।”
5-भारतीय वायुसेना की आतंकियों पर कार्रवाई से देश में खुशी की लहर

भारतीय वायुसेना की आतंकियों पर कार्रवाई से देश में खुशी की लहर है। पुलवामा हमले के बाद वायुसेना की कार्रवाई पर सोशल मीडिया लोग खुशी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर #Surgicalstrike2, #howsjaish #josh, #JAISH, #IndiaStrikesBack, #Balakot हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो