विविध भारत

NEWS OF THE HOUR: जम्मू-कश्मीर बस स्टैंड हमले में आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर UN में भारत की जीत तक 5 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर बस स्टैंड हमले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
UN में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई

Mar 07, 2019 / 07:14 pm

Shivani Singh

NEWS OF THE HOUR: ज्ममू-कश्मीर बस स्टैंड हमले में आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर UN में भारत की जीत तक 5 बड़ी खबरें

1. जम्मू-कश्मीर बस स्टैंड हमले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
ग्रेनेड हमले में हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ: पुलिस
ग्रेनेड फैकने वाला यासीन भट्‌ट गिरफ्तार
यासिर ने कबूला, हिजबुल के कमांडर के कहने पर किया हमला

धमाके में अब तक 30 से ज्यादा लोग घायल
पूछताछ में यासिर ने कबूला अपना जुर्म
दो लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप
2. UN में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

UN ने पाबंदी लिस्ट से हाफिज सईद का नाम हटाने से किया इनकार
भारत में कई संगीन वारदात को अंजाम दे चुका है हाफिज सईद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UN ने कहा,’हाफिज पर बैन जारी रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त जानकारी’
फैसले को माना जा रहा है भारत की बड़ी जीत
हाफिज ने UN से की थी प्रतिबंधित लोगों की सूची से नाम हटाने की अपील
UN ने खारिज की हाफिस सईद की अपील
2008 में मुंबई हमले का मास्टर माईड था हाफिज सईद
3. जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई

जम्मू पुलिस ने सील किया जमात-ए-इस्लामी का हेड ऑफिस
सारे दस्तावेज और कम्प्यूटर भी किए जब्त
इससे पहले जमात-ए-इस्लामी के मुख्यालय की पुलिस ने तलाशी भी ली
कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था जमात का हेड ऑफिस
सरकार ने पिछले हफ्ते ही जमात-ए-इस्लामी पर लगाई थी पाबंदी
संगठन पर आतंकी और अलगाववादी गतिविधियों में कथित भूमिका का है आरोप
जमात से जुड़े करीब 600 लोगों को पुलिस ले चुकी है हिरास्त में
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर शहरों को दी नई सौगात

पूर्वोत्तर स्मार्ट शहरों के लिए कमान और नियंत्रण केंद्रों का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्धाटन
पूर्वोत्तर स्मार्ट शहरों में गंगटोक, नामची, पासीघाट, ईटानगर और अगरतला शामिल
उद्धाटन के बाद पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के नाम दिया संदेश
कहा-इस नई शुरुआत का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हुई
स्मार्ट सिटी मिशन शहरों को उनकी क्षमता की पहचान करने में मदद देगा: पीएम
ऐसे सेंटर विभिन्न सेवा नेटवर्क को एकीकृत करने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हैं: पीएम
5. आज हुई मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लिए गए कई बड़े फैसले
13 पॉइंट रोस्टर पर भी लिया गया बड़ा फैसला
बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज को मिली मंजूरी
कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले-
50 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी
पश्चिम बंगाल के नरायण और ओडिशा के भद्रक में 155 किमी रेलवे लाइन के निर्माण को मंजूरी
यूपी के खुर्जा में सुपर थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी

Home / Miscellenous India / NEWS OF THE HOUR: जम्मू-कश्मीर बस स्टैंड हमले में आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर UN में भारत की जीत तक 5 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.