NEWS OF THE HOUR: NDA की संकल्प रैली पर लालू की चुटकी से लेकर राहुल का पीएम मोदी पर पलटवार तक 5 बड़ी ख़बरें
- एनडीए की विजय संकल्प रैली पर RJD प्रमुख लालू यादव ने ली चुटकी
- एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने संकल्प रैली में की पीएम मोदी की तारीफ
- सलमान खुर्शीद की सफाई
- रफाल मुद्दे पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार
- पटना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- कांग्रेस सेना का मनोबल गिरा रही है
1. एनडीए की विजय संकल्प रैली पर RJD प्रमुख लालू यादव ने ली चुटकी
- कहा-'इतनी भीड़ तो वहां हो जाती है जहां हम पान खाने के लिए रुक जाते हैं
- लालू यादव के ट्वीट कर लिखा, नीतीश-पासवान ने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर भीड़ जुटाई
- दूसरे ट्वीट में लिखा, 'बिहार की जनता ने बीजेपी को उसकी सही जगह बता दी है
- पटना के गांधी मैदान में रविवार को एनडीए की संकल्प रैली आयोजित की गई थी
- रैली में 10 साल बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक मंच पर दिखे
- पीएम मोदी ने संकल्प रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
- रैली में LJP प्रमुख रामविलास पासवान भी नजर आए
2. एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने संकल्प रैली में की पीएम मोदी की तारीफ
- कहा- 'पीएम मोदी का सीना 56 नहीं 156 इंच का है'
- 'पीएम ने 5 साल में देश को जिस तरह से विकास का रास्ता दिखाया है वह अद्भूत है'
- रामविलास पासवान ने मोदी सरकार के विकास कार्यों को भी गिनाया
- 'सरकार ने गरीबों को घर,गैस कनेक्शन और बिजली दी, यह कोई आसान काम नहीं'
- पासवान ने सीएम नीतीश कुमार का भी धन्यवाद किया
- पटना के गांधी मैदान में रविवार को एनडीए की संकल्प रैली आयोजित की गई थी
- रैली में 10 साल बाद पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक मंच पर दिखे
3.सलमान खुर्शीद की सफाई
- विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर शुरू हो गई है राजनीति
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अभिनंदन पर किए ट्वीट पर दी सफाई
- खुर्शीद ने कहा, 'मैंने यह नहीं कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान हमला हुआ था'
- 'मेरे ट्वीट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है'
- सलमान खुर्शीद ने विंग कमांडर की तारीफ करते हुए दिया था बड़ा बयान
- ट्वीट कर लिखा था, 'अभिनंदन की नियुक्ति यूपीए सरकार के दौरान हुई थी'
- बीते शुक्रवार को अभिनंदन की पाकिस्तान से हुई थी वापसी
- पाक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के दौरान पहुंच गए थे सीमा पर
4. रफाल मुद्दे पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार
- राहुल ने कहा, 'राफेल विमान के देश में देरी से आने के कारण केवल आप हैं'
- ट्वीट में राहुल ने लिखा, 'प्रिय प्रधानमंत्री, क्या आपके अंदर थोड़ी-सी भी शर्म नहीं?'
- 'आपने 30 हजार करोड़ रुपए चुरा लिए और अपने दोस्त अनिल को दे दिए'
- राहुल ने लिखा, 'सिर्फ आपकी वजह से विंग कमांडर अभिनंदन जैसे बहादुर जवानों को पुराने विमान उड़ाकर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।'
- इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार रफाल विमान को लेकर टिप्पणी की थी
- 'अगर रफाल लड़ाकू विमान पहले आ गया होता तो पाकिस्तान पर हमले के परिणाम कुछ और होते'
5. पटना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- कांग्रेस सेना का मनोबल गिरा रही है
- राजग की 'संकल्प रैली' को संबोधित करने पटना पहुंचे मोदी
- बोले, देश में आज अगर 'महा मिलावट' वाली सरकार होती तो
- न बड़े फैसले लिए जाते और न ही गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलतीं
- 'यहां सरकार बच्चों को पढ़ाई और युवा को कमाई से लेकर बुजुर्गों को दवाई,
- किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई तक के काम में लगी हुई है'
- सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में हम 40 में 40 सीटें जीतेंगे
- हमारा गठबंधन बिहार के विकास के लिए है
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi