scriptNEWS OF THE HOUR: एयरसेल मामले में पी. चिंदबरम को राहत से लेकर एयर स्ट्राइक के बड़े खुलासे तक 5 बड़ी खबरें | NEWS OF THE HOUR: P. Chidambaram in Aircel case to Air Strike | Patrika News
विविध भारत

NEWS OF THE HOUR: एयरसेल मामले में पी. चिंदबरम को राहत से लेकर एयर स्ट्राइक के बड़े खुलासे तक 5 बड़ी खबरें

एयरसेल मामले में पी. चिदंबरम को बड़ी राहतजम्मू एयरपोर्ट के पास संदिग्ध सामान मिलने से मची अफरा-तफरीआधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंकिंग से जुड़ी याचिकाओं को कोर्ट ने किया खारिज

Mar 08, 2019 / 04:52 pm

Shivani Singh

news of the hour

NEWS OF THE HOUR: एयरसेल मामले में पी. चिंदबरम को राहत से लेकर एयर स्ट्राइक के बड़े खुलासे तक 5 बड़ी खबरें

1- एयरसेल मामले में पी. चिदंबरम को बड़ी राहत

एयरसेल मैक्सिस केस मामले में पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को राहत
पटियाला हाउस कोर्ट से मिली बड़ी राहत
25 मार्च तक दोनों की गिरफ्तारी पर लगी रोक
ईडी और सीबीआई कर चुकी है मामले में दोनों से पूछताछ
मामले को लेकर पी. चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट भी हो चुकी है दायर
चिदंबरम के वकील कई बार कर चुके हैं याचिका खारिज करने की अपील
एयरसेल मैक्सिस केस पर सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है सुनवाई
पी. चिदंबरम पर मंत्री रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप
2- जम्मू एयरपोर्ट के पास संदिग्ध सामान मिलने से मची अफरा-तफरी

सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे
शुक्रवार दोपहर जम्मू एयरपोर्ट के पास लोगों को कुछ संदिग्ध सामान दिखा
इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मची और सूचना पुलिस को दी गई
पुलिस ने कुछ बैट्री और एक बैग बरामद किए हैं
बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पर छानबीन कर रही है
इससे पहले गुरुवार को जम्मू बस स्टैंड पर हुआ था ग्रेनेड से हमला
इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 30 घायल थे

3- बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

हर बम में भरा हुआ था 70 से 80 किलोग्राम विस्फो टक
मीडिया रिपोर्ट में सेना के करीबी सूत्रों के हवाले से आई यह खबर
वायुसेना ने बालाकोट में 26 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मरद के अड्डों को बनाया था निशाना
इन हमलों में प्रयोग किए गए बमों में 70 से 80 किलोग्राम टीएनटी भरा था
सैटेलाइट तस्वींरों से जैश को हुए नुकसान का पता चलता है
एयर स्ट्राइक में स्पाीइस 2000 प्रेसिजन गाइडेड म्यूकनिशिन (पीजीएम) इस्तेमाल किया गया था
इन बमों को मिराज-2000 फाइटर जेट से टारगेट पर दागा गया
4- वोटर आईडी कार्ड से आधार जोड़ने की याचिका पहुंची सुप्रीम कोर्ट

आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंकिंग से जुड़ी याचिकाओं को कोर्ट ने किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में किसी तरह की सुनवाई करने से किया इनकार
याचिका दायर कर की गई थी लिंकिंग के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने की मांग
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच में पहुंची याचिका
बेंच ने कहा कि वे इस संबंध में सीधे निर्वाचन आयोग से संपर्क करें
कोर्ट ने कहा कि निर्वाचन आयोग ही इन याचिकाओं पर उचित आदेश दे सकता है
इससे पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से भी जोड़ा जा चुका है
5- अयोध्या मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया मध्यस्थता पैनल

अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा कदम उठाया
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गठित पैनल में तीन लोगों का नाम दिया है
कोर्ट ने पैनल से चार सप्ताह के भीतर जानकारी देने को कहा है
पैनल में श्री श्री रविशंकर, श्री राम पंचु और जस्टिस खलीफुल्ला का नाम है
शीर्ष अदालत ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर मध्यस्थता पर प्रक्रिया शुरू हो
संविधान पीठ ने बुधवार को मध्यस्थता पर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था
हालांकि उत्तर प्रदेश राज्य सहित हिंदू पक्षकारों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है

Home / Miscellenous India / NEWS OF THE HOUR: एयरसेल मामले में पी. चिंदबरम को राहत से लेकर एयर स्ट्राइक के बड़े खुलासे तक 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो