script2007 हैदराबाद बम ब्लास्ट में आई फैसले की घड़ी, 4 सितंबर को 42 मौतों का होगा इंसाफ | NIA Special court Verdict in 2007 Hyderabad twin bomb blasts till September 4 | Patrika News

2007 हैदराबाद बम ब्लास्ट में आई फैसले की घड़ी, 4 सितंबर को 42 मौतों का होगा इंसाफ

Published: Aug 27, 2018 02:54:41 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

इससे पहले कोर्ट ने फैसले की तारीख 27 अगस्त तय की थी, लेकिन अब 4 सितंबर को इस मामले का फैसला आएगा।

Hyderabad twin blasts

Hyderabad twin blasts

हैदराबाद। 11 साल पुराने हैदराबाद के दोहरे बम ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत 4 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी। सोमवार को एनआईए की विशेष अदालत ने इस मामले को लेकर आखिरी सुनवाई की और फैसले की तारीख 4 सितंबर तक के लिए टाल दी है। आपको बता दें कि फैसले वाले दिन के लिए चेरापल्ली सेंट्रल जेल में इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जहां इस मामले की ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही थी। तेलंगाना काउंटर इंटेलीजेंस सेल ने जांच के दौरान मामले में सात लोगों को आतंक फैलाने के लिए आरोपी बनाया था और तीन अलग-अलग चार्जशीट दायर की थी।

170 गवाहों की गवाही के बाद आया फैसले का वक्त

25 अगस्त 2007 में हुए इन धमाकों में 42 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग इन धमाकों में जख्मी हो गए थे। शनिवार को इस हमले की 11वीं बरसी मनाई गई। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ 170 गवाहों ने अदालत में गवाही दी। इससे पहले बीते 7 अगस्त को सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास राव ने सुनवाई पूरी कर फैसले की तारीख 27 तय की थी, लेकिन आज भी अदालत ने फैसले की नई तारीख दे दी है। अब 4 सितंबर को इस केस का फैसला आएगा।

इंडियन मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों ने दहलाया था हैदराबाद को

पुलिस ने इस मामले में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनमें मोहम्मद सादिक, अंसर अहमद बादशाह शेख, अकबर इस्माइल और अनीक शफीक सईद का नाम शामिल है। ये सभी आरोपी इंडियन मुजाहिद्दीन के सदस्य पाए गए थे और इन सभी को चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में बंद किया गया था।

क्या है मामला

आपको बता दें कि 25 अगस्त 2017 की शाम हैदराबाद में दो धमाके हुए थे। पहला धमाका लुंबिनी अम्युजमेंट पार्क में 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ था जबकि दूसरा धमाका 5 मिनट के अंतराल पर ही 7 बजकर 50 मिनट पर गोकुल चाट भंडार पर हुआ था। ये जगह पार्क से 5 किमी दूरी पर ही स्थित था। इन दोनों धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा पुलिस की सतर्कता की वजह से कई इलाकों में करीब 19 बम का पता लगाकर उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया था।

https://twitter.com/ANI/status/1033974458439020544?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो