scriptश्रीनगर: एनआईए ने हिजबुल चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे शकील को किया गिरफ्तार | NIA team arrested Hizbul-Mujahideen chief Salahuddin son Shakeel | Patrika News

श्रीनगर: एनआईए ने हिजबुल चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे शकील को किया गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2018 09:18:13 am

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है।

news

श्रीनगर: एनआईए ने हिज्बुल चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे शकील को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है। सैयद सलाउद्दीन का कश्मीर में बड़ा खौफ है। इस संगठन पर राज्य में युवाओं को गुमराह करने का आरोप है। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय सेना व राज्य पुलिस की गश्त दल पर गुरुवार सुबह हाजीन पारे मोहल्ला में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया।

बात का खुलासा नहीं किया गया

हिजबुल मुजाहिदीन अब तक घाटी में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। हालांकि सैयद सलाउद्दीन के खिलाफ पहले भी कई अभियान चल चुके हैं, लेकिन सुरक्षा बलों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। लेकिन गुरुवार सुबह एनआईए ने बड़ा अभियान चलाकर सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि खुद सलाउद्दीन टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका। हालांकि शकील की गिरफ्तारी के पीछे कारण क्या है, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।

छात्र का शारीरिक शोषण करती थी स्कूल की प्रधानाचार्य, फोन बंद कर हुई फरार

पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था

आपको बता दें कि इससे पहले भी एनआईए सलाउद्दीन के एक बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए ने सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था था। जिसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

ट्रेंडिंग वीडियो