scriptNikita Tomar case : एसआईटी ने फरीदाबाद कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट | Nikita Tomar case : SIT filed charge sheet in Faridabad court | Patrika News

Nikita Tomar case : एसआईटी ने फरीदाबाद कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 06, 2020 02:15:30 pm

Submitted by:

Dhirendra

12 दिनों के अंदर एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट।
एसआईटी ने चार्जशीट में 60 लोगों को गवाह बनाया।

nikita tomar

12 दिनों के अंदर एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट।

नई दिल्ली। हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड की जांच में जुटी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। एसआईटी ने रिपोर्ट फरीदाबाद की अदालत में दाखिल की है। निकिता तोमर केस में एसआईटी की रिपोर्ट 700 पन्नों की है। एसआईटी ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए 12 दिनों के अंदर ही रिपोर्ट अदालत के सामने पेश करने में सफल रही। चार्जशीट में एसआईटी ने तौसीफ, रेहान और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही चार्जशीट में 60 लोगों को गवाह बनाया गया है।
https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एसआईटी ने जुटाए 25 पुख्ता सबूत

बता दें कि बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड की जांच में जुटी एसआईटी ने आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए 25 ऐसे मजबूत जुटाए हैं जो आरोपियों को फांसी के फंदे तक ले जा सकते हैं। इन सबूतों में घटनास्थल की सीसीटीवी की फुटेज, वारदात में इस्तेमाल तमंचा, आरोपियों के हाथ में लगा गन पाउडर, कपड़ों के साथ ही कार की फोरेंसिक रिपोर्ट आदि शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो