scriptNirbhaya case pawan gupta file curative petition in Supreme Court | निर्भया केसः पवन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की क्यूरेटिव पिटिशन, रखी अपनी मांग | Patrika News

निर्भया केसः पवन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की क्यूरेटिव पिटिशन, रखी अपनी मांग

locationनई दिल्लीPublished: Feb 29, 2020 07:30:35 am

  • Nirbhaya gang rape case में आया नया मोड़
  • दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की क्यूरेटिव पिटिशन
  • 3 मार्च को सभी दोषियों को होना है फांसी

nirbhaya case
निर्भया गैंगरेप केस के दोषी
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड ( Nirbhaya Gangrape Case ) मामले में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को इस मामले में निर्भया के दोषी पवन गुप्ता ( Pawan gupta ) ने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) का रुख किया है। पवन ने कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका ( Curative Petition ) दाखिल की है। पवन ने इस याचिका में कोर्ट से अपनी फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.