विविध भारत

नीति आयोग उपाध्यक्ष पानगडिया को केबिनेट मंत्री का दर्जा

आयोग के दो पूर्णकालिक सदस्य अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय और पूर्व ब्यूरोक्रेट वी के सारस्वत को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है

Jul 04, 2015 / 07:44 am

शक्ति सिंह

arvind panagariya

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. अरविन्द पानगडिया को केबिनेट और आयोग के दो पूर्णकालिक सदस्य अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय और पूर्व ब्यूरोक्रेट वी के सारस्वत को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है। प्रधानमंत्री कार्यलय से ये आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश के पालन के लिए केबिनेट सचिवालय द्वारा अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। डॉ. पानगडिया अब केनिबेट की बैठकों में भी भाग ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग का गठन योजना आयोग के स्थान पर छह माह पहले किया गया था। पानगडिया एशियन विकास बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री और कोलं बिया यूनिवर्सिटी के इकॉनोमिक्स प्रोफेसर भी रह चुके हैं।

वहीं नीति आयोग में दो और सदस्यों को शामिल करने का फैसला भी जल्द ही लिया जा सकता है। इस दौड़ में ड्यूशे बैंक के ग्लोबल स्ट्रेटेजिस्ट संजीव सान्याल, गोल्डमैन सेश के चीफ इंडिया इकॉनोमिस्ट तुषार पोद्दार, आईसीआरआईईआर के अशोक गुलाटी और एग्रीकल्चरिस्ट रमेश चंद के नाम हैं। 

Home / Miscellenous India / नीति आयोग उपाध्यक्ष पानगडिया को केबिनेट मंत्री का दर्जा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.