scriptBihar Elections: तेजस्वी पर चप्पल फेंकने की घटना पर बोले नित्यानंद, टिकट काटने का मिला प्रतिफल | Nityananda said on the incident of throwing slippers on Tejashwi Yadav | Patrika News

Bihar Elections: तेजस्वी पर चप्पल फेंकने की घटना पर बोले नित्यानंद, टिकट काटने का मिला प्रतिफल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2020 10:17:08 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि यह जनता दल के कार्यकर्ताओं का असंतोष है जो इस रूप में निकला है।
औरंगाबाद में मंगलवार को चुनावी प्रचार रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर चप्पल फेंकी गई।

Nityanand Rai

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने नित्यानंद राय।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर चप्पल फेंके जाने की घटना पर कहा कि यह जनता दल के कार्यकर्ताओं का असंतोष है जो इस रूप में निकला है।

Bihar Assembly Election: तेजस्वी पर फेंकी गई चप्पल, सोशल मीडिया वायरल वीडियो

उन्होंने कहा कि राजद के एक तबके का हक छीनकर किसी और को देने के बाद ये स्वाभिक था। उन्हें टिकट काटने का प्रतिफल मिला। नित्यानंद ने कहा कि हमारी पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है। राज्य में हरित क्रांति के साथ कई और बदलाव आएंगे। लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

वीडियो काफी वायरल हो रहा है

गौरतलब है कि औरंगाबाद में मंगलवार को चुनावी प्रचार रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर अज्ञात शख्स ने चप्पल फेंकी। इस घटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें फेंकी गई चप्पल बहुत कम दूरी से अपने निशाने से चूक गई। वहीं जब तक समर्थको ने उस शख्स की तलाश शुरू की, तभी एक और चप्पल उनकी गोद में आ गिरी। भारी भीड़ होने के कारण उस शख्स को ढूंढ़ा नहीं जा सका।

विरासत को पोस्टर से हटा दिया

इससे पहले नित्यानंद तेजस्वी यादव पर लालू यादव और राबड़ी देवी का पोस्टर से फोटो हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि तेजस्वी परिवार के विरासत पर खड़े होकर बिहार की राजनीति में बड़ा स्थान पाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर उन्होंने उसी विरासत को पोस्टर से हटा दिया। इसलिए हटाया कि परिवारवाद का आप पर आरोप न लगे।

तेजस्वी ने नीतीश को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- बिहार से शुरू हो Chief Ministerial डिबेट की परंपरा

इस दौरान नित्यानंद ने कहा कि अगर आप परिवारवाद से मुक्त होना चाहते हैं तो जय प्रकाश यादव को आगे कर दीजिए। किसी दूसरे यादव को आगे कर दीजिए। उन्होंने कहा कि किसी ग्वाला और ग्वालिन के बेटा-बेटी को आगे कर उसके पीछे चले तभी परिवारवाद से आप मुक्त होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो