जनवरी या फरवरी में कोई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी: डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
Highlights
- परीक्षाओं के संचालन पर एक निर्णय बाद में लिया जाएगा।
- CBSE Board 10th,12th Exam 2021 को अंतिम रूप देना अभी बाकी है।

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जनवरी या फरवरी में कोई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षाओं के संचालन पर एक निर्णय बाद में लिया जाएगा।
No Board examinations will be conducted in January or February. A decision on the conduct of examinations will be taken later: Union Education Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank pic.twitter.com/83dappAdOZ
— ANI (@ANI) December 22, 2020
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए जनवरी-फरवरी में परीक्षा आयोजित करवाना आसान नहीं है। परिस्थितियों के बारे में अनुमान लगाने के बाद तारीखों की जल्द ही सूचना दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। बाद में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। निशंक ने कहा,'15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी। जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षा संभव नहीं है।'
उन्होंने कहा,'फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें और विचार की जरूरत पड़ेगी। कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे।' इससे पहले CBSE ने एक स्पष्टीकरण भी जारी कर कहा था कि CBSE Board 10th,12th Exam 2021 को अंतिम रूप देना अभी बाकी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi