scriptअब पीएम मोदी से मिलने के लिए बुके नहीं… बुक लेकर जाएं | No bouquet may be presented to PM Modi | Patrika News

अब पीएम मोदी से मिलने के लिए बुके नहीं… बुक लेकर जाएं

Published: Jul 17, 2017 06:09:00 pm

Submitted by:

ashutosh tiwari

गृह मंत्रालय ने कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान खादी रूमाल के बीच में फूल या किताब देकर स्वागत किया जा सकता है।

presented to PM Modi

presented to PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिसकी हर ओर चर्चा शुरु हो गई है। नए आदेश के मुताबिक अब पीएम मोदी से मिलने वाले लोग फूलों का गुलदस्ता लेकर नहीं मिल सकते हैं। अगर अभिनंदन करने के लिए कुछ ले जाना है तो खादी का रुमाल लेकर जाना होगा।


 
खादी के रुमाल में रखें फूल
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी आदेश में स्पष्ट कहा है कि अगर किसी भी राज्य से पीएम से मिलने कोई आता है, तो अब फूलों का गुलदस्ता नहीं बल्कि खादी के रुमाल में एक फूल या फिर कोई किताब देकर भेंट किया जा सकता है। मंत्रालय ने यह आदेश सभी राज्यों के मुख्य सचिव तथा केंद्र शासित राज्यों के प्रशासकों को भेजा है।


पीएम खुद कर चुके हैं अपील
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिलने आने वालों को गुलदस्ते की जगह किताब भेंट करने को कहा था। 17 जून तो पीएम ने ट्विटर पर लिखा था कि ‘मैं अपील करता हूं कि जब आप किसी से मिलें उसे गुलदस्ते की जगह किताब भेंट करें। ये छोटा सा कदम बड़ा बदलाव ला सकता है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो