scriptदिल्ली की कोर्ट ने आतंकी सरगना हाफिज सईद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया | Non-Bailable Warrant Against Hafiz Saeed | Patrika News

दिल्ली की कोर्ट ने आतंकी सरगना हाफिज सईद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2021 09:34:50 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

जम्मू-कश्मीर में आतंकी वित्त पोषण में ईडी के आरोपों पर संज्ञान लिया।
संयुक्त अरब अमीरात के कारोबारी नवल किशोर कपूर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

hafiz saeed
लाहौर। पाकिस्तान में खतरनाक आतंकी सरगना हाफिज सईद के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वित्त पोषण में ईडी के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने वारंट जारी करने का निर्णय लिया।
सरकार तीनों कानून वापस ले और एमएसपी पर गारंटी कानून को बनाए: राकेश टिकैत

गैर जमानती वारंट जारी

कश्मीर के व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली और दो अन्य के खिलाफ भी टेरर फंडिंग के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। हाफिज सईद के खिलाफ टेरर फंडिंग के पांच मामले चल रहे हैं। वटाली के अलावा अलगाववादी अल्ताफ अहमद उर्फ फंटूश व संयुक्त अरब अमीरात के कारोबारी नवल किशोर कपूर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। मामले के आरोपियों में कश्मीरी कारोबारी वटाली की कंपनी मेसर्स ट्रायसन फार्म्स एंड कंस्ट्रक्शन का भी नाम है।
आतंकी सरगना हाफिज सईद, जहां पाक में खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में खुलेआम घूम रहा है। वहीं वटाली, फंटूश व कपूर दिल्ली की तिहाड़ जेल कैद हैं। सईद मुंबई हमले का भी मास्टर माइंड है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो