script

अब गांव बन रहे ‘ब्रांडेड’

Published: Sep 30, 2016 11:54:00 am

ब्रांडेड वस्तुओं में ले रहे दिलचस्पी। 

indian village

indian village

नई दिल्ली. गांवों में भी देसी-विदेसी ब्रांडेड वस्तुएं की मांग में इजाफा हो रहा है। शहरों की तुलना में गांव वाले भी पीछे नहीं हैं। ऑनलाइन खरीदारी में भी अागे अा रहे हैं। एक अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। 


कहां कितने इस्तेमाल करने वाले

1. फेयरनेस क्रीम
गांव-69 फीसदी
शहर-65 फीसदी

2. हेयर क्लर
गांव- 31 फीसदी
शहर- 59 फीसदी

3. ब्यूटी पाउडर
गांव- 38 फीसदी
शहर- 53 फीसदी

4. सॉफ्ट ड्रिंक्स
गांव-23 फीसदी
शहर- 49 फीसदी

5. कॉफी
गांव-22 फीसदी
शहर-42 फीसदी

6. ब्रेड
गांव-22 फीसदी
शहर-42 फीसदी

Image result for indian villagers online users

कहां किसकी कितनी मांग बढ़ी

7.8 फीसदी मांग ब्रेड की गांव में बढ़ी
4.9 फीसदी मांग शहर में ब्रेड की बढ़ी 
27.7 फीसदी मांग डिं्रक्स की गांव में बढ़ी
9.8 फीसदी मांग ड्रिंक्स की शहर में बढ़ी
12.7 फीसदी मांग फ्लोर क्लिनर्स की गांव में बढ़ी
15.1 फीसदी मांग फ्लोर क्लिनर्स की शहर में बढ़ रही
25.6 फीसदी की मांग फेस वॉश की गांव में बढ़ी
7.9 फीसदी की मांग फेस वॉश की शहर में बढ़ी



ट्रेंडिंग वीडियो