scriptमधुमेह पीडितों को रेल में मिलेगी शुगर फ्री चाय, कॉफी | Now, railway passengers to get sugar free tea and coffee | Patrika News
विविध भारत

मधुमेह पीडितों को रेल में मिलेगी शुगर फ्री चाय, कॉफी

प्रभु ने कहा कि मधुमेह पीडित यात्रियों को अवश्य ही यह सुविधा मिलेगी

जयपुरMar 18, 2015 / 12:58 pm

जमील खान

नई दिल्ली। अब मधुमेह रोगियों को रेल गाडियों में शुगर फ्री चाय और कॉफी मिला करेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राज्यसभा में रेल बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए एक सदस्य को आश्वासन देते हुए यह बात कही। चर्चा के दौरान उनसे यह मांग की गई थी कि मधुमेह रोगियों को बिना चीनी की चाय और कॉफी सभी रेल गाडियों में मिलनी चाहिए।

इस पर प्रभु ने कहा कि मधुमेह पीडित यात्रियों को अवश्य ही यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने सदस्यों को यह आश्वासन भी दिया कि यात्रियों को बोतलबंद पानी नहीं खरीदना पड़ेगा क्योंकि उनके लिए आर ओ पद्धति से साफ किया हुआ पानी उपलब्ध होगा। पूर्व सांसदो को रेलवे में आरक्षण में दिक्कत की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

Home / Miscellenous India / मधुमेह पीडितों को रेल में मिलेगी शुगर फ्री चाय, कॉफी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो