विविध भारत

Corona से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 97 लाख के पार, 24 घंटे में 336 की मौत

इलाज के बाद 24,661 लोग अपने घर लौटे।
24 घंटे में कोरोना के 23,068 मामले आए सामने।

Dec 25, 2020 / 11:22 am

Dhirendra

इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हालात सुधरने के संकेत।

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इलाज के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 97 लाख से ज्यादा हो गई है। इसे एक बड़ी राहत माना जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर भर में कोरोना इलाज के बाद 24,661 लोग अपने घर लौटे हैं। इसके साथ ही कोरोना इलाज से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 97 लाख 17 हजार 834 हो गई है, जिसे हालात सुधरने का बड़ा संकेत माना जा रहा है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
23,068 नए मामले आए सामने

बता दें कि पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 23,068 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही कोरोना कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1,01,46,846 हो गई है। 24 घंटे में 336 नई मौतों के बाद कोविड—19 से मरने वालों की कुल संख्या 1,47,092 हो गई है। वर्तमान में देशभर भर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2,81,919 है।
बता दें कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को बहुत जल्द आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की संभावना है। इस बात की भी संभावना जताई जा चुकी है कि भारत में जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना के स्वदेशी टीके लगाने का काम शुरू हो जाए।

Home / Miscellenous India / Corona से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 97 लाख के पार, 24 घंटे में 336 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.