script

नये लोकसभा स्पीकर Om Birla से लेकर विवादों में Ayushmann की फिल्म ‘आर्टिकल 15′ तक 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 19, 2019 02:00:03 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

1. ओम बिरला बने 17वें लोकसभा के नए अध्यक्ष
2. बिहार में चमकी बुखार से 138 बच्चों की मौत
3. बीजेपी सांसद सनी देओल की बढ़ सकती है मुश्किल

bites and bites

नये लोकसभा स्पीकर Om Birla से लेकर विवादों में Ayushmann की फिल्म ‘आर्टिकल 15′ तक 10 बड़ी खबरें

1. ओम बिरला बने 17वें लोकसभा के नए अध्यक्ष

NDA उम्मीदवार ओम बिरला निर्विरोध चुने गए
पीएम मोदी ने खुद अध्यक्ष की कुर्सी पर बिरला को बिठाया
राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद हैं बिरला
ओम बिरला का सभी दलों ने किया समर्थन
2. बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी

सूबे में अब तक 138 बच्चों की मौत
अकेले मुजफ्फपुर में 112 बच्चों की मौत
मरने वालों में 85 बच्चियां शामिल
सबसे ज्यादा SKMCH में मौत

3. one nation one election पर आज सर्वदलीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुलाई है बैठक
बैठक में राहुल, ममता और अखिलेश नहीं होंगे शामिल
केजरीवाल और नायडू नहीं होंगेे बैठक में शामिल
बैठक में सभी दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण

4. बीजेपी सांसद सनी देओल की बढ़ सकती है मुश्किल
लोकसभा चुनाव में तय सीमा से ज्यादा खर्च का मामला
चुनाव आयोग की ओर से सनी को नोटिस जारी
70 लाख रुपए तय की गई थी खर्च की सीमा
सनी देओल ने चुनाव में खर्च किए 86 लाख रुपए
5. कांग्रेस के साथ गठबंधन पर छलका कुमारस्वामी का दर्द

JDS नेता ने कहा-हर रोज दर्द से गुजर रहा हूं
जनता की वजह से दर्द को बयां नहीं करता-कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने BJP पर लगाया सरकार गिराने का आरोप
सिद्धारमैया ने कहा कर्नाटक सरकार को कोई खतरा नहीं
6. उत्तर भारत में बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक

12 साल में पहली बार मानसून इतना लेट
दिल्ली-NCR में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट
देश में इतनी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है मानसून
बिहार में दो दिनों तक भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट
7 डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा से फूंका चुनावी बिगुल

ऑरलैंडो से शुरू किया अपना चुनावी मिशन
भारी भीड़ के बीच औपचारिक चुनाव अभियान शुरू
करीब-करीब 2016 चुनाव जैसा ही रहा ट्रंप का भाषण
ट्रंप पर महाभियोग को लेकर अमरीका में सियासत गर्म
8. नरेश गोयल की बढ़ सकती है मुश्किलें

Jet लाॅयल्टी पर ED कर सकती है पूछताछ
650 करोड़ रुपए के टैक्स चोरी पर भी होगी जांच
FIPB नियमों के उल्लंघन के बारे में भी जांच
मंगलवार को 41 फीसदी लुढ़के थे जेट के शेयर्स

9. वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज

बर्मिंघम में होगा दोनों टीमों के बीच होगा मुकाबला
अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी हुए फिट
2015 वर्ल्ड कप में ‘कीवी’ ने अफ्रीका को हराया था
कांटे की टक्कर हो सकती है दोनों टीमों के बीच
10. विवादों में आयुष्मा खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’

ब्राह्मण एकता परिषद ने फिल्म की कहानी पर जताई आपत्ति
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने भेजा कानूनी नोटिस
निर्माता-निर्देशक से आपत्तिजनक हिस्सा हटाने की मांग
28 जून को रिलीज होगी फिल्म ‘आर्टिकल 15’

ट्रेंडिंग वीडियो