scriptएस.पी.वैद्य को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी पद से हटाकर बनाया गया यातायात आयुक्त | SP Vaidya remove jammu DGP and take Traffic commissioner designation | Patrika News

एस.पी.वैद्य को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी पद से हटाकर बनाया गया यातायात आयुक्त

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2018 05:00:03 pm

Submitted by:

Shivani Singh

एस.पी.वैद्य को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी पद से हटाकर यातायात आयुक्त बनाया गया है।
 

SP Vaidya

sp

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के डीजीपी एस.पी.वैद्य को आधी रात में उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह दिल बाग सिंह को जम्मू-कश्मीर का नया डीजीपी बनाया गया है। बता दें कि एस.पी.वैद्य डीजीपी पद से हटा कर यातायात आयुक्त बनाया गया है।

यह भी पढे़ें-गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, रास्ते में हुई डिलीवरी

वैद्य को यातायात आयुक्त बनाया गया

गुरुवार को देर रात जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दिलबाग सिंह अपने जम्मू एवं कश्मीर (जेल) महानिदेशक की ड्यूटी के अलावा पुलिस महानिदेशक का प्रभार भी संभालेंगे। वहीं, वैद्य को यातायात आयुक्त बनाया गया है। दिलबाग सिंह 1987 बैच के जम्मू एवं कश्मीर काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। एक अन्य आईपीएस अधिकारी वी.के.सिंह शीर्ष पुलिस पद के लिए अपनी अनदेखी किए जाने के विरोध में कथित तौर पर छुट्टी पर चले गए हैं। वी.के.सिंह, दिलबाग सिंह से वरिष्ठ हैं और जम्मू एवं कश्मीर कैडर से हैं।सूत्रों का कहना है कि वी.के. सिंह की वरिष्ठता के मद्देनजर उन्हें जम्मू एवं कश्मीर (जेल) महानिदेशक बनाया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें

जामा मस्जिद के पास दिल्ली पुलिस ने पकड़े दो आतंकी, IS से जुड़े होने का शक

उमर अब्दुला का ट्वीट

वहीं, अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एस.पी.वैद्य को हटाने में जल्दबाजी की जरूरत नहीं थी। स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद उन्हें हटाया जाना चाहिए था।’ उन्होंने कहा कि नेतृत्व के भ्रम से निपटने के अलावा भी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के पास बहुत सी समस्याएं हैं।’

पूर्व सीएम ने कहा, ‘महानिदेशक बदलना प्रशासन का विशेष अधिकार है, लेकिन अस्थायी व्यवस्था के तौर पर पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति क्यों? मौजूदा महानिदेशक नहीं जानते कि वह इस पद पर कब तक बने रहेंगे और अन्य लोग जो उनका स्थान लेना चाहते हैं, इसे पाने की कोशिश करेंगे। इसमें से कुछ भी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लिए अच्छा नहीं है।’

 

https://twitter.com/JmuKmrPolice?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो