scriptमुंबई: इमारत का एक भाग टूटने से मजदूर की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी बीएमसी | One person dead after a part of a building collapsed in mumbai | Patrika News

मुंबई: इमारत का एक भाग टूटने से मजदूर की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी बीएमसी

Published: May 23, 2018 12:30:33 pm

Submitted by:

Kiran Rautela

मुंबई के उपनगर गोवंडी में एक इमारत के नीचे दबने से एक मजदूर की जान चली गई।

mumbai

मुंबई: इमारत का एक भाग टूटने से मजदूर की दर्दनाक मौत, बीएमसी की जांच जारी

नई दिल्ली। मुंबई के उपनगर गोवंडी में एक इमारत के नीचे दबने से एक मजदूर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मुंबई के गोवंडी में इमारत का एक भाग गिरने से एक मजदूर की जान चली गई और एक मजदूर घायल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

नियमों को ठेंगा दिखा ये बिल्डर बना रहा था मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, गिरने से मरे मजदूर, अब हुआ फरार

इमारत में चल रहा था तोड़फोड़ का काम

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मलबा हटाने का काम किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि गोवंडी के अब्दुल हामिद मार्ग पर स्थित एक इमारत में तोड़फोड़ का काम चल रहा था, तभी अचानक इमारत का एक भाग गिर गया।
यह भी पढ़ें

मुंबई में रिहाइशी इमारत ढह जाने से 6 की मौत, कई अन्य घायल

मलबे में दो मजदूर दबे, एक की मौत

मलबे में दो मजदूरों के दबने की खबर थी जिसके बाद से दोनों को शताब्दी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया । जिसमें से डाॅक्टरों ने विजयकुमार राजपाल (33) को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को काफी चोटें आई हैं जिसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

घाटकोपर इमारत हादसे में अबतक 17 लोगों की मौत, शिवसेना नेता गिरफ्तार


बीएमसी कर रही है मामले की छानबीन

वहीं बीएमसी मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तोड़फोड़ का काम वैध था या नहीं।

यह भी पढ़ें

मुंबई इमारत हादसा: मेरे दोनों हाथ काट दो भाई, पर जल्दी निकाल लो

इससे पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
बता दें कि कुछ दिन पहले भी मुंबई के गोवंडी से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। जिसमें एक दो मंजिला इमारत के ढ़हने से एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये थे। ये घटना गोवंडी में स्थित रफी नगर के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो