script#karsalaam ऑपरेशन कैक्टस: जिन्हें खबर नहीं है पल की वो फिकर करेंगे कल की? | operation cactus indian military in maldives | Patrika News

#karsalaam ऑपरेशन कैक्टस: जिन्हें खबर नहीं है पल की वो फिकर करेंगे कल की?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 13, 2018 03:48:41 pm

Submitted by:

Priya Singh

राजीव गांधी ने 1600 पैराट्रूपर्स को मालदीव की रक्षा के लिए भेजा।

Indian army,Indian Air Force,Indian armed forces,military operations,Maldives,appreciation,international community,Paratroopers,
नई दिल्ली। देश की रक्षा हो या मुश्किलों से घिरे पड़ोसी देश की मदद, वायुसेना ने हमेशा अपना कर्तव्य निभाया है। ऐसा ही एक वाकया 1988 का है। जब मालदीव में गयूम सरकार को हटाने के लिए उग्रवादियों ने जंग छेड़ दी थी। इस तख्तापलट को रोकने के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने मालवाहक विमान की मदद से 12 घंटे के अंदर भारतीय सैनिकों को मालदीव पहुंचा दिया था। आइए जानते हैं मालदीव को बचाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन कैक्टस के बारे में जिसमें भारतीय सेना के सहस का परचम लहराते देख आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
Indian army,Indian Air Force,Indian armed forces,military operations,Maldives,appreciation,international community,Paratroopers,
आपको बता दें 1988 में गयूम सरकार को हटाने के लिए मालदीव के समुद्री डाकुओं और श्रीलंका के तमिल उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के 80 सदस्यों ने जंग छेड़ दिया था। मालदीव की सेना इस संकट से निपटने के लिए तैयार नहीं थी। उग्रवादियों ने मुख्य सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया था। एयरपोर्ट, टेलीविजन और रेडियो स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों पर भी उग्रवादियों का कब्जा था।
Indian army,Indian Air Force,Indian armed forces,military operations,Maldives,appreciation,international community,Paratroopers,
मालदीव के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम को जब लगा कि उग्रवादियों को रोकना उनके सेना के बस की बात नहीं है तब उन्होंने भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मदद मांगी। राजीव गांधी ने 1600 पैराट्रूपर्स को मालदीव की रक्षा के लिए भेजा। भारतीय सैनिकों को लेकर il-76 ट्रांसपोर्ट प्लेन आगरा से उड़ा और बिना रुके मालदीव जा पहुंचा।
Indian army,Indian Air Force,Indian armed forces,military operations,Maldives,appreciation,international community,Paratroopers,
ये कोई मामूली बात नहीं कि मालदीव सरकार के मदद मांगने के 12 घंटे के अंदर भारतीय सैनिक वहां उग्रवादियों को खत्म करने पहुंच गए थे। भारतीय सैनिकों ने तेजी से हमला करते हुए उग्रवादियों को मार गिराया और उनसे महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों और ठिकानों से कब्जा वापस ले लिया। जब भारतीय पैराट्रूपर्स मालदीव में उग्रवादियों से लड़ रहे थे तभी नौसेना के दो फ्रिगेट INS गोदावरी और INS बेतवा भी मालदीव के समुद्रतट पर पहुंच गई। नेवी ने उग्रवादियों के समुद्री जहाजों को नष्ट कर दिया। ऐसी ही है हमारी भारतीय सेना जिसे देखकर सबके हाथ सलाम करने को अपने आप खड़े हो जाते हैं।
Indian army,Indian Air Force,Indian armed forces,military operations,Maldives,appreciation,international community,Paratroopers,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो