Bihar Election result 2020: सीमांचल में ओवैसी फैक्टर महागठबंधन को पहुंचा सकता है नुकसान!
Highlights
- सीमांचल की 24 सीटों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का असर देखने को मिल रहा है।
- महज 5 पर महागठबंधन आगे है, वहीं 11 पर NDA को बढ़त मिल रही है।

पटना। बिहार का सीमांचल इलाका नेपाल और पश्चिम बंगाल की सीमा से लगता क्षेत्र है। सियासी समीकरण के लिहाज से ये काफी अहम क्षेत्र है। दरअसल यहां के चार जिले- पूर्णिया में 35 फीसदी, कटिहार में 45 फीसदी, अररिया में 51 फीसदी और किशनगंज में 70 फीसदी मुस्लिम वोट बैंक है।
Bihar Assembly Election Result: कांग्रेस नेता ने छेड़ा ईवीएम हैक का राग, जमकर हुए ट्रोल
5 पर महागठबंधन आगे
ऐसे में जो परिणाम सामने आ रहे हैं उसके अनुसार सीमांचल की 24 सीटों में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन का खेल बिगाड़ सकती है। 24 सीटों में महज 5 पर महागठबंधन आगे है, वहीं 14 पर NDA को बढ़त मिल रही है। इसके अलावा आठ सीटें अन्य को मिल रही हैं। इनमें से ओवैसी की पार्टी AIMIM तीन सीटों पर आगे है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यहां मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होता दिख रहा है। मगर यहां पर ओवैसी फैक्टर एनडीए के लिए काम करता दिख रहा है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी महागठबंधन और एनडीए को चुनौती दे रही है। बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो सीमांचल में 19 में से 12 सीटें आरजेडी और कांग्रेस के पक्ष में गईं थीं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi