scriptस्वामी रामदेव के बयान पर ओवैसी का बड़ा तंज, अपनी मान्यताओं को अपने तक ही रखें सीमित | Owaisi on Ramdev's remark on ram political updates | Patrika News

स्वामी रामदेव के बयान पर ओवैसी का बड़ा तंज, अपनी मान्यताओं को अपने तक ही रखें सीमित

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2019 09:00:11 pm

Submitted by:

Prashant Jha

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। रामदेव ने कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं

owaisi

स्वामी रामदेव के बयान पर ओवैसी का बड़ा तंज, अपनी मान्यताओं को अपने तक ही रखें सीमित

नई दिल्ली: स्वामी रामदेव के भगवान राम हमारे पूर्वज है वाले बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है। हैदराबाद से सांसद और मुस्लिम नेता ओवैसी ने रामदेव को नसीहत दी है। ओवैसी ने कहा कि पहले तो आपकी मान्यताएं पूरी तरह से गलत है और अपनी मान्यताओं को अपने तक ही सीमित रखें। हम मुसलमान हैं, हमारे पूर्वजों को किसी ने मजबूर नहीं किया है। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। रामदेव ने कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1094202724923535361?ref_src=twsrc%5Etfw
रामदेव ने राम मंदिर पर दिया ये बयान

रामदेव अहमदाबाद पहुंचे रामदेव ने कहा कि राम भारत के गौरव से जुड़े हैं। इसलिए मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए और वहीं बनेगा। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मंदिर अगर अयोध्या में नहीं बना, तो आप इसे कहां बनाएंगे? यह स्पष्ट है कि यह मक्का-मदीना या वेटिकन सिटी में तो बनेगा नहीं
बदलने लगा है रामदेव का मिजाज

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले उनके लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाले योग गुरू ने अब अपना मिजाज बदल दिया है। पिछले दिनों में एक कार्यक्रम में जब उनसे मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के सवाल पूछा गया तो वे साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहने से बचते दिखे। कई बार पूछे जाने पर सिर्फ इतना कहा कि तेल देखों और तेल की धार देखो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो