scriptजम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेताओं की नजरबंदी पर चिदंबरम बोले- कोर्ट लेगा एक्शन | P. Chidambaram attack on central govt over scrap article 370 | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेताओं की नजरबंदी पर चिदंबरम बोले- कोर्ट लेगा एक्शन

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर विवाद
नेताओं को पकड़ने का कोई लिखित आदेश नहीं- चिदंबरम
सरकार को लोगों की आजादी बाधित करने का अधिकार नहीं

Aug 17, 2019 / 06:24 pm

Prashant Jha

chidambaram

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे 10 दिन हो गए। लेकिन विपक्ष इसपर आज भी हमलावर है। कांग्रेस नेता लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि कोर्ट अब इस पर कोई सख्त कदम उठाएगा।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की नजरबंदी पर भी सवाल खड़े करते हुए चिदंबरम ने कहा कि उन्हें पकड़ने का कोई लिखित आदेश नहीं था। लेकिन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पकड़कर नजरबंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, हमें जानवरों की तरह रखा

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1162592340759867395?ref_src=twsrc%5Etfw
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के मसले पर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। चिदंबरम ने अगले ट्वीट में लिखा, “मुझे उम्मीद है कि कोर्ट एक्शन लेगा और नागरिकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को वहां के लोगों की आजादी बाधित करने का कोई अधिकार नहीं है। यह संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है।
https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1162592373488009216?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेताओं की नजरबंदी पर चिदंबरम बोले- कोर्ट लेगा एक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो