scriptPadma Shri Dr K K Aggarwal Passed Away due To Coronavirus | कोरोना से लंबी जंग लड़ने वाले IMA के पूर्व निदेशक और पद्मश्री सम्मानित डॉ. केके अग्रवाल का निधन | Patrika News

कोरोना से लंबी जंग लड़ने वाले IMA के पूर्व निदेशक और पद्मश्री सम्मानित डॉ. केके अग्रवाल का निधन

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2021 08:41:26 am

Submitted by:

Mohit Saxena

डॉक्टर केके अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बीते 28 अप्रैल को सूचना दी थी कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Dr K K Aggarwal
Dr K K Aggarwal

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व निदेशक और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का सोमवार रात को निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उन्हें एम्स के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। केके अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए 28 अप्रैल को सूचना दी थी कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं। इलाज के दौरान भी वे लोगों को बीमारी से लड़ने के लिए लगातार शिक्षित कर रहे थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.