विविध भारत

कवायद: गोबर से बनेगा पेंट, हर गांव में फैक्ट्री खोलने की योजना

– हर गांव में गोबर से पेंट बनाने की फैक्ट्री खुलवाना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्लीFeb 15, 2021 / 12:03 pm

विकास गुप्ता

कवायद: गोबर से बनेगा पेंट, हर गांव में फैक्ट्री खोलने की योजना

नई दिल्ली। देश के हर गांव में गोबर से पेंट बनाने की फैक्ट्री खुलवाने की तैयारी में एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी जुटे हुए हैं। इसके लिए उनका सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय खास प्लान तैयार करने में जुटा है। गोबर से पेंट बनाने के लिए एक फैक्ट्री खोलने में 15 लाख रुपए का खर्च आ रहा है। गडकरी का सपना साकार हुआ तो हर गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध होने से शहरों की तरफ पलायन की समस्या खत्म होगी।

डिमांड बढ़ी-
गोबर से बना पेंट लॉन्च होने के बाद डिमांड तेजी से बढ़ी है। अभी जयपुर में ट्रेनिंग की व्यवस्था है। इतने आवेदन आए कि सबकी ट्रेनिंग नहीं हो पा रही है। 350 वेटिंग लिस्ट में हैं। हम ट्रेनिंग सुविधा बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि ज्यादा लोग फैक्ट्री चलाएं।

खूबियों से भरपूर-
गडकरी ने 12 जनवरी को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से तैयार पेंट लॉन्च किया था। यह इको फ्रेंडली है। यह विषरहित, फफूंदरोधी, जीवाणुरोधी गुणों वाला है। गाय के गोबर से बने और भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित यह पेंट गंधहीन है। यह पेंट दो रूपों में उपलब्ध है, डिस्टेंपर तथा प्लास्टिक इम्यूलेशन।

Home / Miscellenous India / कवायद: गोबर से बनेगा पेंट, हर गांव में फैक्ट्री खोलने की योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.