scriptभारतीय सीमा में छह बार पाक के ड्रोन घुसे, पंजाब में रेकी की कोशिश | Pak drones enter Indian border six times | Patrika News

भारतीय सीमा में छह बार पाक के ड्रोन घुसे, पंजाब में रेकी की कोशिश

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2020 11:54:10 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

पंजाब सीमा में लगातार पाक ड्रोनों की गतिविधियों को देखा जा रहा है।
जवाब में सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग की, इसके बाद ये ड्रोन लौट गए।

nagaur

रोबाटिक यंत्र

नई दिल्ली। पाकिस्तान को समय-समय पर करारा जवाब मिलने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान ने पंजाब की सीमा पर हलचल तेज कर दी है। सीमा पर लगातार पाक ड्रोन की गतिविधियों को देखा जा रहा है। रविवार की रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ करता दिखा।
ममता बनर्जी ने कृषि कानून पर केंद्र को घेरा, कहा-कानून वापस लें या सत्ता से बाहर हो जाएं

घने धुंध में पंजाब के गुरदासपुर के रोसा व चंदू वडाला में पाकिस्तान ने छह बार ड्रोन भारतीय सीमा पर भेजे। जवाब में सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग की। इसके बाद ये ड्रोन लौट गए। पंजाब पुलिस,बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार सुबह सीमावर्ती क्षेत्र में घनी धुंध के बीच संयुक्त छानबीन की।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पाक भारतीय सीमा में ड्रोन भेजकर रेकी करने की कोशिश करने में लगा हुआ है। देर रात हुई घटना में सतर्क बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद ड्रोन चंद सेकेंड के बाद वापस पाक सीमा में चले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो