विविध भारत

भारत में आयोजित होने वाली ‘आलीशान पाकिस्तान’ प्रदर्शनी रद्द

पाकिस्तान उच्चायोग के प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, इस प्रकार के आयोजन के लिए अभी यहां माहौल अनुकूल नहीं है

Sep 24, 2016 / 11:58 pm

जमील खान

Pak Exhibition

नई दिल्ली। पाकिस्तान उच्चायोग ने जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी सेक्टर में रविवार को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर तनावपूर्ण भारत-पाक संबंधों के कारण ‘आलीशान पाकिस्तान’ प्रदर्शनी को रद्द कर दिया गया है। एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रदर्शनी रद्द करने की घोषणा की गई है। पोस्ट में कहा गया है, भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थितियों के कारण 2016 के लिए बनाई गई योजना रद्द की जाती है।

पाकिस्तान उच्चायोग के प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, इस प्रकार के आयोजन के लिए अभी यहां माहौल अनुकूल नहीं है। हमने देखा है कैसे दक्षिणपंथी पाटियां पाकिस्तान के आयोजनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती है। हालिया मामला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा पाकिस्तान के कलाकारों के खिलाफ उठाया गया ताजा कदम है।

Home / Miscellenous India / भारत में आयोजित होने वाली ‘आलीशान पाकिस्तान’ प्रदर्शनी रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.