scriptपनामा पेपर्स- ऐश्वर्य की टीम ने रिपोर्ट को बताया फर्जी और गलत | Panama papers- Aishwarya rai's team says report totally untrue | Patrika News
विविध भारत

पनामा पेपर्स- ऐश्वर्य की टीम ने रिपोर्ट को बताया फर्जी और गलत

रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या एक विदेशी कंपनी की निदेशक और शेयरधारक हैं। इस कंपनी में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।

Apr 04, 2016 / 07:46 pm

विकास गुप्ता

aishwarya rai

aishwarya rai

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्य राय ने गुपचुप तरीके से काम करने वाले दुनिया के बड़े ‘लॉ फर्म’ में से एक पनामा के मोज्जाक फोंसेका के लीक हुए गोपनीय दस्तावेजों को पूरी तरह झूठा करार दिया है जिनमें दावा किया गया है कि ऐश्वर्य और उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने कालेधन को छुपाने के लिए इस फर्म का सहारा लिया।

ऐश्वर्या के मीडिया सलाहकार ने इन दस्तावेजों को पूरी तरह फर्जी और गलत बताया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोज्जाक फोंसेका के लीक हुए गोपनीय दस्तावेजों में अमिताभ बच्चन, उनकी पुत्रवधु ऐश्वर्य राय बच्चन, डीएलएफ के मालिक के पी ङ्क्षसह और उनके परिवार के नौ सदस्य, अपोलो टायर्स और इंडियाबुल के प्रमोटर गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी, पश्चिम बंगाल के दो नेता शिशिर बजोरिया और लोकसत्ता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनुराग केजरीवाल, मुम्बई का पूर्व डॉन इकबाल मिर्ची आदि के नाम शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या एक विदेशी कंपनी की निदेशक और शेयरधारक हैं। इस कंपनी में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।


Home / Miscellenous India / पनामा पेपर्स- ऐश्वर्य की टीम ने रिपोर्ट को बताया फर्जी और गलत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो