scriptबाड़मेर में मौत की आंधी से लेकर बंगाल में एसपी ऑफिस का घेराव तक की 10 बड़ी खबरें | pandal falls during ram katha in Barmer bjp sp office gherao | Patrika News

बाड़मेर में मौत की आंधी से लेकर बंगाल में एसपी ऑफिस का घेराव तक की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 23, 2019 08:26:44 pm

Submitted by:

Prashant Jha

बाड़मेर में पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हुई
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का विरोध
मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में प्लास्टर का हिस्सा गिरा

pandal

बाड़मेर में पंडाल गिरने से लेकर बंगाल में एसपी ऑफिस का घेराव तक की 10 बड़ी खबरें

1.
बाड़मेर में पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत हुई
45 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
राम कथा सुनते वक्त आंधी तूफान से गिरा पंडाल
बाड़मेर हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया
सीएम गहलोत ने हादसे की जांच के आदेश दिए

2. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी
हिंसा के विरोध में भाजपा करेगी भाटपारा SP ऑफिस का घेराव
सोमवार को बांकुड़ा SP ऑफिस का भी घेराव करेगी बीजेपी
पिछले दिनों भाटपारा में हुई थी हिंसक झड़प
भाजपा ने भाटपारा हिंसा की CBI जांच कराने की मांग

3. ITBP ने नंदा देवी से 7 विदेशी पर्यटकों के शव बरामद किए
नंदा देवी में हिमस्खलन से पर्यटकों की हुई थी मौत
हेलीकॉप्टर और ज़मीन पर चल रहा था सर्च अभियान
तीन देशों के 12 सदस्यों में से 7 लोग लापता हो गए थे
13 मई को चोटी फतह करने के लिए रवाना हुआ था दल
4
मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में प्लास्टर का हिस्सा गिरा
अस्पताल की दूसरी मंजिल पर ICU वार्ड की छत का प्लास्टर गिरा
हादसे में किसी मरीज के नुकसान होने की खबर नहीं
हादसे के बाद अस्पताल परिसर में मचा हड़कंप
चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में 142 बच्चों की मौत
5.
बिहार के वैशाली में सांसद पशुपति नाथ पारस का विरोध
विधायक राजकुमार शाह को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
चमकी बुखार से गांव में अब तक सात बच्चों की मौत
हरिवंशपुर गांव में कई बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित
नियमति आने के वादे के बाद लोगों ने विधायक को रिहा किया

6.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू
दरमदोरा इलाके में आतंकियों ने गोलीबारी की
आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया
कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी है मुठभेड़
7

करतापुर कॉरिडोर पर भारत और पाक असहमति

करतापुर कॉरिडोर पर भारत-पाक में तनातनी
भारत के सभी प्रस्तावों पर पाक की असहमति
सिर्फ 700 तीर्थयात्रियों को ही दर्शन करने की इजाजत
लोगों को करतारपुर स्पेशल परमिट सिस्टम के अंतर्गत ही प्रवेश
प्रवासी भारतीयों को तीर्थयात्रा की इजाजत नहीं

8 BSNL के इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखा खत
MTN और BSNL को रिवाइव को लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग की
दोनों कंपनियों को कम से कम बेसिक सपोर्ट दे सरकार
अन्य कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल का बेहतर प्रदर्शन
दोनों सरकारी कंपनियां कुछ समय से लगातार घाटे में चल रही
9

ICC ने कप्तान विराट कोहली पर लगाया जुर्माना
विराट कोहली के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा
भारतीय कप्तान को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया
विराट को अनावश्यक अपील करने का दोषी पाया
अफगान पारी के 29वें ओवर में की थी आक्रामक अपील
10
Box Office पर ‘कबीर सिंह’ बनी ब्लॉकबस्टर
रिलीज के दो दिनों में फिल्म ने कमाई 42 करोड़ रुपए
प्यार, ब्रेकअप और जुदाई की दीवानगी पर बनी है फिल्म
साउथ की ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है ‘कबीर सिंह’
कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर और कियारा आडवानी लीड रोल में हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो