scriptपरीक्षा पर चर्चा: PM मोदी ने छात्रों को दिया पास होने का मंत्र, कहा- कर्म करते रहो, फल की चिंता न करो | Pariksha Par Charcha By Prime Minister Narendra Modi today | Patrika News

परीक्षा पर चर्चा: PM मोदी ने छात्रों को दिया पास होने का मंत्र, कहा- कर्म करते रहो, फल की चिंता न करो

locationनई दिल्लीPublished: Feb 16, 2018 08:36:27 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

10वी और 12वीं और 10वीं की परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पीएम मोदी छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए ‘परीक्षा पर चर्चा’ कर रहे हैं।

MODI
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोर्ड की परीक्षा देने वाले देश के लाखों बच्चों से ‘परीक्षा पर चर्चा’ की। 10वी और 12वीं और 10वीं की परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में पीएम मोदी छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए मंत्र दिया। देशभर के लाखों बच्चों से पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जुड़े।
इस सवाल ने जीत लिया पीएम का दिल

सवाल: गिरीश नाम के छात्र ने पीएम से कहा कि, सर अगले साल मेरी भी परीक्षा है और आपकी भी। मेरी बोर्ड की परीक्षा है और आपकी लोकसभा चुनाव में। क्या आप कुछ नर्वस हैं?
मोदी का जवाब: मेरी आपको सलाह है कि आप पत्रकारिता में जाइए। आप पत्रकारों की तरह बड़ा लपेट कर सवाल पूछते हैं। खैर मेरी परीक्षा में सवा सौ करोड़ देश की जनता मेरे साथ रहेगी और उनका साथ रहा तो मैं पास हो जाऊंगा।
https://twitter.com/hashtag/ParikshaParCharcha?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ParikshaPeCharcha?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
बच्चों से चर्चा को लेकर पीएम उत्साहित
इस कार्यक्रम को लेकर जितने उत्साहित बच्चे हैं शायद उतने ही उत्साहिस प्रधानमंत्री मोदी खुद हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैं युवा दोस्तों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षाओं में मुस्कुराहट और बिना किसी तनाव के शामिल होने की चर्चा को लेकर बेहद उत्सुक हूं।
‘मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी’
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और देश के बच्चों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बोर्ड की परीक्षा और उससे जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। इस चर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी‘ रखा गया।
एक घंटे में 10 बच्चे पूछेंगे सवाल
सीबीएससी ने इस कार्यक्रम के लिए खास तैयारी की थी। लगभग स्कूलों में कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई । छात्रों की उपस्थिति आनिवार्य करने का आदेश जारी किया गया है, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें। यहा पूरा कार्यक्रम करीब एक घंटे का रहा और कई बच्चों को पीएम से सवाल पूछने का मौका मिला।
किताब भी ला चुके हैं पीएम मोदी
इससे पहले बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए पीएम मोदी एग्जाम वॉरियर्स नाम की किताब भी ला चुके हैं। किताब में पीएम मोदी ने स्टूडेंट को तनाव से बचने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे के लिए तीन स्तर पर टिप्स दिए हैं। पहले चरण में उन्होंने विस्तार से बताया है कि किस तरह अंकों के पीछे न भागकर गुणवत्ता की पढ़ाई पर ध्यान लगाएं। इसके बाद परीक्षा के समय तनाव दूर करने के लिए योगऔर दूसरे साधनों को अपनाने की सलाह दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो