संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु, देश के 47वें चीफ जस्टिस बने एसए बोबड़े, ये हैं दिनभर की बड़ी खबरें
Updated: 18 Nov 2019, 12:47:09 PM (IST)
1. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु
संसद का शीतकालीन सत्र आज से हुआ शुरु.. बेरोजगारी, महंगाई व आर्थिक सुस्ती पर केंद्र सरकार को घेरेगा विपक्ष..वहीं, सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक समेत तमाम बिल पारित कराने की करेगी कोशिश
2. PM मोदी बोले की हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार सरकार
शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी- कहा हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार..संसद का यह सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 20 बैठकें होंगी.. इस सत्र में 12 बिलों को सदन के समक्ष रखा जाना है
3. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर आज साफ होगी तस्वीर
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर आज साफ हो सकती है तस्वीर, शरद पवार और सोनिया की अहम मुलाकात आज..तीनों दल इस बैठक के बाद कर सकते है फैसला..
4. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना ने भरी हुंकार
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना ने भरी हुंकार..बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा..शिवसेना ने सामना में दावा किया है कि हर शिवसैनिक चाहता है कि महाराष्ट्र में उनकी ही पार्टी का सीएम हो.
5. देश के 47वें चीफ जस्टिस बने एसए बोबड़े
देश के 47वें चीफ जस्टिस बने एसए बोबड़े.. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ..उन्होंने जस्टिस रंजन गोगोई की जगह कार्यभार संभाला जो कि 17 नवंबर को रिटायर हो गए हैं..
6. प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र की उत्तरी राज्यों के साथ बैठक आज
प्रदूषण के मुद्दे पर आज केंद्र करेगा उत्तरी राज्यों के साथ बैठक..पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.. जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के मुख्य सचिव होंगे शामिल..
7. दिल्ली की आबोहवा सुधरी
पराली जलना कम होते ही साफ हुई दिल्ली-NCR की हवा.. आज भी राहत के आसार..हवा की रफ्तार तेज होने से करीब दस दिन बाद रविवार को दिल्ली की हवा सांस लेने लायक हुई.. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी कहा कि पराली न जलाने की वजह से साफ हुई दिल्ली की आबोहवा
8. बांग्लादेश में 9 गुना महंगा हुआ प्याज
बांग्लादेश में 220 रुपये किलो बिक रहा है प्याज.. पीएम हसीना ने बंद किया प्याज खाना..भारत से निर्यात रोक दिये जाने के बाद उसके पड़ोसी देशों में प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए है जिसका असर बांग्लादेश पर भी पड़ा है
9. यूएई यात्रियों को मिलेगी वीजा ऑन एराइवल की सुविधा
केंद्र सरकार ने किया बड़ा फैसला..संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले यात्रियों को मिलेगी वीजा (वीजा ऑन एराइवल) सुविधा ..इसका मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है..यह सुविधा साठ दिनों के लिए होगी मान्य
10. डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर बने रह सकते है रजत शर्मा
डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर बने रह सकते है रजत शर्मा..लोकपाल ने खारिज किया इस्तीफा..रजत शर्मा ने शनिवार सुबह यह कहते हुए अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया था कि वह किसी भी कीमत पर अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करेंगे..
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi