विविध भारत

AIIMS में भर्ती मनोहर पर्रिकर, गोवा उपसभापति बोले- भगवान भरोसे जिंदा

गोवा के सीएम पिछले साल फरवरी से ही अग्नाश्य संबंधी बीमारी की वजह से बीमार चल रहे हैं।

नई दिल्लीMar 12, 2020 / 03:24 pm

Shivani Singh

AIMS में भर्ती मनोहर पर्रिकर, गोवा उपसभापति बोले- भगवान भरोसे जिंदा

नई दिल्ली। कैंसर से पीड़ित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की स्थिति और गंभीर होती जा रही है। पर्रिकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। गोवा विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने सोमवार को कहा कि पार्रिकर भगवान भरोसे जिंदा है। बता दें कि गोवा के सीएम पिछले साल फरवरी से ही अग्नाश्य संबंधी बीमारी की वजह से बीमार चल रहे हैं।

गोवा में राजनीतिक संकट

मनोहर पार्रिकर की बीमारी के बारे में बात करते हुए माइकल ने कहा कि जिस दिन पर्रिकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे या उन्हें कुछ हो जाएगा। उस दिन गोवा राजनीतिक संकटों में घिर जाएगी। लोबो ने कहा कि पर्रिकर को लाइलाज बीमारी है। जब तक गोवा की कमान उनके हाथ में है तब तक राज्य में कोई राजनीतिक संकट नहीं है। लेकिन जिस दिन उन्होंने अपना पद छोर दिया या गंभीर रूप से बीमार हो गए, उस दिन राजनीतिक संकट की स्थिति पैदा हो जाएगी।

एम्स में भर्ती पर्रिकर

गौरतलब है कि पर्रिकर दिल्ली, न्यूयार्क, मंबई और गोवा के अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं। उन्हें पहले भी एम्स भर्ती कराया जा चुका है। आपको बता दें कि एम्स में भर्ती होने से पहले पर्रिकर बुधवार को गोवा विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस सत्र में उन्होंने 2019-20 के लिए राज्य का बजट पेश किया था।

Home / Miscellenous India / AIIMS में भर्ती मनोहर पर्रिकर, गोवा उपसभापति बोले- भगवान भरोसे जिंदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.