विविध भारत

Baba Ramdev का दावाः Coronil Kit पर नहीं कोई विवाद, देशभर में होगी उपलब्ध

Coronavirus संकट के बीच Yog Guru Baba Ramdev ने Coronil Kit को लेकर किया बड़ा दावा
Haridwar में प्रेस वार्ता में बोले रामदेव- Coronil Kit को लेकर खत्म हुआ विवाद
कोरोनिल को अब कोविड मैनेजमेंट कहा जाएगा, गंभीर लक्षणों पर ट्रायल बाकी

Jul 01, 2020 / 05:21 pm

धीरज शर्मा

कोरोनिल किट पर बाबा रामदेव का नया दावा

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच पतंजलि ( Patanjali ) की ओर से तैयार की गई कोरोनिल किट ( Coronil Kit ) को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) ने बड़ा दावा किया है। बाबा रामदेव ने कहा है कि कोरोनिल किट को लेकर सभी विवाद खत्म हो गए हैं और 1 जुलाई से देशभर में ये किट उपलब्ध रहेगी।
बुधवार को हरिद्वार में एक प्रेसवार्ता में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हमने कोरोनिल का लाइसेंस लिया है और सभी कानूनों का पालन करते हुए इसे तैयार किया है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को दावा किया कि पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल किट पर कोई प्रतिबंध नहीं है और अब यह देशभर में उपलब्ध होगी। रामदेव ने कहा कि ‘आयुष मंत्रालय ने बताया है कि पतंजलि ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए उचित काम किया है। पतंजलि ने सही दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।’
चीन को चित करने के लिए इंडियन नेवी ने भेजी अपनी सबसे खतरनाक बोट, अब डरेगा ड्रैगन

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सड़क हादसों में घायलों का होगा मुफ्त इलाज, मोदी सरकार लेकर आई सबसे बड़ी योजना
उपचार शब्द का प्रयोग नहीं
रामदेव ने कहा कि हमने राज्य सरकारों से लाइसेंस लिया है। ये लाइसेंस आयुष मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि हमने दवा में उपचार शब्द का प्रयोग नहीं किया है और ना ही इसमें कोई धातु की वस्तु है।
रामदेव ने कहा, ‘आयुष मंत्रालय के साथ हमारी कोई असहमति नहीं है। अब कोरोनिल, श्वासारि, गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। ये दवाइयां (श्वासारि कोरोनिल किट) बिना किसी कानूनी प्रतिबंध के देश में उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा हमने जो तीन औषधियां बनाई हैं, उनका लाइसेंस यूनानी और आयुर्वेद मंत्रालय से लिया गया है। बाबा रामदेव ने कहा कि अभी कोरोना के ऊपर क्लीनिकल ट्रायल हुआ है। दस से ज्यादा बीमारियों के तीन लेवल को हम पार कर चुके हैं।
कोरोनिल को अब कोविड मैनेजमेंट कहा जाएगा
अब कोरोनिल को कोविड क्योर नहीं बल्कि कोविड मैनेजमेंट कहा जाएगा। इसे अब कोरोना का 100 फीसदी इलाज नहीं कहा जाएगा।

गंभीर लक्षणों पर ट्रायल बाकी
रामदेव ने कहा कि कोरोनिल का 3 लेवल पर परीक्षण किया गया। कोरोनिल का क्लिनिकल ट्रायल हुआ है। यह माइल्ड व मॉडरेट लक्षणों वाले लोगों पर हुआ है। अभी गंभीर लक्षणों वाले लोगों पर ट्रायल होना बाकी है। इसको लेकर हमें आयुष मंत्रालय से आगे बढ़ाने की अनुमति मिल गई है।
वहीं अपने ऊपर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर बाबा राम देव ने कहा कि इससे लगता है कि देश में योग और आयुर्वेद पर काम करना अपराध है।

Hindi News / Miscellenous India / Baba Ramdev का दावाः Coronil Kit पर नहीं कोई विवाद, देशभर में होगी उपलब्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.