विविध भारत

अस्पताल की छत से रोगी ने लगाई छलांगआईडी

१५ नवम्बर को अस्पताल में भर्ती करवाया था

कोलकाताNov 21, 2018 / 03:39 pm

Rakesh Mishra

अस्पताल की छत से रोगी ने लगाई छलांगआईडी

आईडी अस्पताल की छत से रोगी ने लगाई छलांग
कोलकाता. बेलियाघाटा स्थित आईडी अस्पताल की छत से कूदकर एक रोगी ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम अशीष पपाई (४९) है। वह बेलियाघाटा थानान्तर्गत ७ई/१ जीएस क्रॉस लेन का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अशीष आईडी अस्पताल में चिकित्साधीन था। उसे टीबी की बीमारी थी। परिजनों ने उसको १५ नवम्बर को अस्पताल में भर्ती करवाया था।
मंगलवार सुबह ९.३० बजे के करीब वह लोगों की ऑखों से बचते हुए अस्पताल की छत पर चढ़ा और वहां से छलांग लगा दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसकी मौत की पुष्टि की। शव को एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परजिनों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
चोरी के आरोप में ३ शातिरचोर गिरफ्तार
सर्वे पार्क इलाके की घटना
आभूषण व नकदी चोरी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने ३ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम जमुराती मुल्ला (२५), मोहम्मद शेख (२६) व लाल्टू मंडल ( २४) है।
जमुराती व लाल्टू टेंगरा इलाके के रहने वाला हैं। मोहम्मद शेख मुर्शीदाबाद का बाशिंदा है। इन तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इनकों २७ नवम्बर तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि १९ अक्टूबर को आनंदपुर थाना क्षेत्र के ७७, संतोषपुर एवेन्यू के बाशिंदा संदीपन कुंडू के घर में आभूषण व नकदी की चोरी हुई थी।
डीडी की एंटी बगलरी टीम इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों का पता लगाई। त्रिपाठी ने बताया कि इसमें से दो चोर मार्टिन पाड़ा गैंग के हैं। लाल्टू मंडल पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।

Home / Miscellenous India / अस्पताल की छत से रोगी ने लगाई छलांगआईडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.